November 23, 2024
IMG-20240717-WA0018

सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0 एन0 सिंह ने बुधवार को 33 वां अंतर्राज्यीय स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। 17 जुलाई से 21 जुलाई, 2024 तक चलने वाले स्वास्थ्य मेले का सुरभि शोध संस्थान श्री तपोवन गौशाला हिनौता अहरौरा स्थल पर किया। संयोजक डॉक्टर एस0 एन0 राय, डॉक्टर रामानंद तिवारी व कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्य नारायण संखवार निदेशक चिकित्सा विज्ञान संस्थान, मुख्य वक्ता श्री भारत भूषण अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख, श्री रमेश जी प्रान्त प्रचारक काशी प्रान्त कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, स्वास्थ्य मेला में विभिन्न स्थलों पर कुल 75 कैंपों में 300 से अधिक चिकित्सकों ने अपनी सेवा चार प्रमुख केंद्रों जैसे सुरभि शोध संस्थान और संस्थान हिनौता अहरौरा, राबर्ट्सगंज, खन्ना कैंप डाला, सेवा समर्पण संस्थान कॉरिडार चपकी से विभिन्न गांवों तक छोटे-छोटे कैंपों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य जागरूकता एवं औषधि वितरण किया जाएगा, जिसमें 50000 वनवासी एवं अन्य परंपरागत वनवासियों को आरोग्य बनाने की योजना है। उपरोक्त कार्यक्रम विश्व आयुर्वेद परिषद सुरभि शोध संस्थान सेवा समर्पण संस्थान संजीवनी वेलफेयर सोसायटी उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली एवं जिला प्रशासन सोनभद्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहा है। पर्यावरण के लिए पूरे क्षेत्र में 25000 से अधिक बृक्ष का रोपण होना सुनिश्चित किया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अनुराग पाठक एवं धन्यवाद ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर विद्यासागर पांडे, श्री राकेश जैन, श्री भारत भूषण, डॉक्टर पी0के0 गोस्वामी, संकाय प्रमुख आयुर्वेद डॉक्टर के0के0 द्विवेदी, आयुष मंत्रालय एवं डॉक्टर रजनी नायर आयुष मंत्रालय, श्रीमती इशिका पांडे खंड विकास अधिकारी, डॉक्टर सी0 एस0 पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *