November 23, 2024
26

मथुरा। स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हैल्पिंग हैंड्स सोसाइटी मथुरा से जो कि लगातार जरूरतमंदो की सेवा का कार्य कर रही है हर बहन-बेटी को सशक्त, मजबूत बनाने के लिए एस.एफ सोसाइटी हर संभव प्रयास करती है। किसी गरीब की मदद करनी हो या किसी बेटी की शादी करानी हो, सदैव ही इस नेक कार्यो के लिए आगे रहती है। सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य पियूष बंसल जी ने बताया एस.एफ सोसाइटी द्वारा चल रहे प्रोजेक्ट लाडो के तहत आज निवासी इंद्रपुरी ,मंडी चौराहा,मथुरा घर जाकर उनका कन्यादान किया गया। और बताया की सामाजिक परिवेश में एक-दूसरे की मदद करना हमारी परंपरा में शामिल है। जब इसकी जानकारी मिली तो सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य एवं दिशा फैशन इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर शिखा बंसल संस्था के सदस्यों के साथ उस बेहन के घर पहुँचकर शुभ विवाह हेतु योगदान में उनके उपयोगी सभी महत्वपूर्ण वस्तुओं में जैसे दावत के लिए राशन का सामान, दोना पत्तल, ड्रेसिंग टेबल ,पायल, बिछिये, मिक्सी, कुकर, सिलाई मशीन, पंखा, 5बर्तन,स्टील की टंकी , गैस स्टोव, प्रैस, श्रृंगार का सामान, 7 साड़ियां, 2 जोड़ी लड़के के कपड़े, 1 बेडशीट, कंबल ,इलेक्ट्रॉनिक केटल,और कुछ गिफ्ट और जरूरत का सामान एवं योगदान के रूप में कुछ रुपये नगद भेंट कर उनकी सहायता की एवं हर संभव मदद करने का आश्वाशन भी दिया। वहां मौजूद संस्था के वरिष्ठ सदस्य राजन गुप्ता, ने कहा कि कन्यादान करना सबसे बड़ा महादान है। एक जरूरतमंद व्यक्ति की बेटी की शादी करके बहुत बड़ा पुण्य कमाया जाता है। हर बहन-बेटी तक मदद पहुँचना ही संस्था के कार्य है जिसे हम पूर्ण लगन एवं मेहनत से कर रहे है। आगे भी संस्था बहन-बेटियों की मदद करती रहेगी और बेटियों को मजबूत बनाती रहेगी और कहा “स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हैल्पिंग हैंड्स सोसाइटी मथुरा के साथ जुड़कर आप भी हमारी इस नेक मुहिम में हमारा साथ दे और गरीब एवं असहायों की मदद के लिए आगे आये। संस्था की वरिष्ठ सदस्या अंकिता शर्मा जी द्वारा बताया गया कि कन्यादान की सूचना संस्था के पास 2 महीने पूर्व आ जाती है जिसे संस्था के सदस्य द्वारा सुनिश्चित करने के बाद सभी के सहयोग से लाडो का कन्यादान किया जाता है, हर किसी बेटी के पिता का अटूट सपना होता हैं कि वह अपनी बेटी का विवाह बढ़े ही हर्षोल्लास से करे पर कुछ भाईयों की स्थिति ठीक ना होने के कारण वह उस विवाह को अच्छे से नहीं कर पाते हैं और अपनी उम्मीदों को दवा देते हैं पर हम बहुत भाग्यशाली हैं जो ईश्वर ने हमें ऐसा सौभाग्य दिया जो हम और हमारी संस्था उन भाइयों की बेटी के विवाह मे उनका सहयोग कर पा रहे हैं। अंत में तुषार बंसल ने बहन के अच्छे भविष्य की कामना करते हुए सभी सदस्यों एवं सहयोग कर्ताओं की तरफ से हार्दिक शुभकामनायें दी। आज के इस शुभ कार्यक्रम में बहुत लोगों का सहयोग रहा। गौरव,जितेन्द्र शर्मा, रजनी अग्रवाल, हरीश,आकांक्षा, मीनल, रंजना मित्तल, विक्रम, सौरभ ,वरुण ,शिलेंद्र, रंजय ,मयंक, चंचल, दीपिका, अंजलि आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *