November 22, 2024
24

ललितपुर- एलयूसीसी कम्पनी के द्वारा प्रार्थीगण का भुगतान कराये जाने एवं विपक्षीगण के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कि जाये बताया गया कि ग्राम सतलींगा थाना महरौनी जिला ललितपुर के निवासीगण है प्रार्थीगण की भूमि भौरट बांध परियोजना मे अधिग्रहीत की गयी थी जिसका मुआवजा मिला था। कम्पनी के एजेन्ट जगत सिंह उर्फ तन्सू निवासी छिल्ला थाना महरौनी जिला ललितपुर मुकेश कुमार जैन निवासी मडावरा, नीरज जैन उर्फ बन्टी जैन निवासी सैदपुर है. उक्त लोग प्रार्थीगण के पास आये और कहने लगे कि हम कम्पनी के एजेन्ट है आप लोग हमारी कम्पनी मे आई०डी० खुलवाओ जितना पैसा जमा करोगे उसका पांच साल मे दोगना पैसा मिलेगा। प्रार्थीगण उक्त लोगो की बातों में आ गये और प्रार्थीगण ने दिनांक-26.03.2019 में आई०डी० नम्बर-7605427 मुबलिग 1,00,000/-रू० श्रीमती हरकुंवर पत्नी रूपसिंह, आई०डी० नम्बर- 7662311 मुबलिग 50000/- रू सुखसिंह पुत्र ह.लाल, आई०डी० नम्बर-7662331 मुबलिग 25000/- रू० यशवंत सिंह पुत्र कैलाश सिंह, आई०डी० नम्बर 7662321 मुबलिग 25000/-रू जगत सिंह पुत्र कैलाश सिंह ने उक्त एजेन्टो को उक्त धनराशि जमा की तो उक्त कम्पनी के एजेन्टो जगत सिंह उर्फ तन्सू निवासी छिल्ला थाना महरौनी जिला ललितपुर, मुकेश कुमार जैन निवासी मडावरा, नीरज जैन उर्फ बन्टी जैन निवासी सैदपुर, द्वारा प्रार्थीगण से कहा गया कि 05 साल पूर्ण होने पर आप लोगो के द्वारा जमा की गयी धनराशि का दोगुना पैसा मिल जायेगा। प्रार्थीगण की उक्त आई०डी० समय अवधि दिनांक-26.03. 2024 को पूर्ण हो चुकी है। प्रार्थीगण ने जब उक्त एजेन्टो से अपने उक्त कम्पनी में जमा किये गये पैसो को मांगा तो उक्त लोग लगातार-2-
टाल मटौल कर रहे है और कह रहे है कि कुछ दिनो बाद आपकी सम्पूर्ण धनराशि वापिस कर दी जावेगी। लेकिन प्रार्थीगण को उक्त लोग टालमटौल कर रहे है।
दिनांक-15.07.2024 को समय करीब 10.00 बजे सुबह प्रार्थीगण जगत उर्फ तन्सू पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम छिल्ला थाना महरौनी जिला ललितपुर के पास गया तो वहाँ पर पहले से मुकेश जैन व नीरज जैन बैठे हुये थे तभी प्रार्थीगण ने उक्त लोगो की कम्पनी मे जमा किये गये रूपयों की मांग की तो उक्त लोग प्रार्थीगण को गाली गलौच करने लगे व धमकी दी कि हम लोगो ने धोखाधडी करके कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुये प्रार्थीगण की धनराशि को हडप कर लिया है अगर कोई कानूनी कार्यवाही की तो जान से मारकर फेक देगे।उक्त प्रकरण में पीढ़ित व्याक्तियों नें जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर यशवंत सिंह पुत्र कैलाश सिंह जगत सिंह पुत्र कैलाश सिंह 3- श्रीमती हरकुंवर पत्नी रूपसिंह सुखसिंह पुत्र हरलाल
निवासीगण ग्राम सतलींगा थाना महरौनी
जिला ललितपुर। ने पैसे वापस दिलाए जाने की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *