गाजीपुर। करंडा बीआरसी में खंड विकास अधिकारी अरविंद कुमार यादव व खंड शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में शिक्षको की मासिक बैठक की गई। बैठक में शिक्षको ने बारी-बारी से अपनी समस्या को बीईओ के समक्ष रखा। बीईओ ने शिक्षको को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द आप सभी की समस्या का निराकरण किया जाएगा।
ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर करंडा बीआरसी परिसर में 53 संकुलों ने अपने शिक्षक संकुल पद से सामूहिक रूप से त्यागपत्र खंड शिक्षा अधिकारी
रविन्द्र सिंह को सौंपा।
शिक्षक नेता अनंत सिंह ने अपने पदाधिकारियों को लेकर करंडा बीआरसी पर हुंकार भरी। कहा कि जब तक उनकी ऑनलाइन हाजिरी व डिजिटाइजेशन की मांगों का निर्णय सरकार वापस नहीं लेती है तब तक केवल शैक्षणिक कार्यों को छोड़कर अन्य कोई गैर विभागीय का नहीं करेंगे। सामूहिक रूप से शिक्षक संकुल के पद से त्यागपत्र देते ही विभाग में खलबली में मच गई। शिक्षक संकुल व शिक्षक संघ के पदाधिकारी आदि ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी किया।