November 23, 2024
16

रेहरा बाजार (बलरामपुर )– जनपद में चल रहे विशेष संचारी एवं दस्तक अभियान के अनुपालन में विकास खंड रेहरा बाजार बाजार में आशा, एएनएम, आशा संगिनी के द्वारा घर-घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। इसमें आम जनमानस को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, स्क्रब टायफस फाइलेरिया, जैसी बीमारियों को लेकर जागरूक किया जा रहा है, एवं बीमार व्यक्तियों का चिन्हित भी किया जा रहा है । सभी आशा बहुएं घर-घर जाकर संचारी दस्तक अभियान में लोगों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाने एवं मच्छरों के प्रजनन की रोकथाम के लिए जागरुक कर रही हैं। साथ ही साथ स्टॉप डायरिया कैंपेन में बच्चों एवं बड़ों को जिंक एवं ओआर एस का वितरण भी किया जा रहा है। ग्राम सभा में पर्याप्त मात्रा में जिंक एवं ओ आर एस की उपलब्धता का मूल्यांकन कर अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जो आशा के द्वारा आम जनमानस को वितरित किया जा रहा है। इसकी मॉनिटरिंग बीपीएम , बीसीपीएम, एचवी, बी एच डब्ल्यू अधीक्षक द्वारा की जा रही है। बरसात के मौसम में संचारी रोग संचारी रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग सजग एवं मुस्तैद है। यह सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
बीसीपीएम डॉक्टर उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि मेडिकल किट ओआरएस पैकेट क्लोरीन टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। सभी लोग सावधानी व स्वच्छता अपनाकर मच्छरजनित रोगों से बचाव करें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। नालियों सड़कों व खुले स्थानों पर पानी जमा न होने दें। पानी की टंकी व कचरा दानी को ढककर रखें। कूलर फ्रिज की ट्रे गमले व क्यारी की नियमित सफाई करें । सुबह-शाम के समय खिड़की व दरवाजा को बंद रखें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहने।। जागरूकता के क्रम में घोघरा, नया नगर ,जूवारा, किरतापुर, सोनापार, रतनपुर, विजयपुर, कंचन असरफपुर, खमरिया आदि गांव में जागरूकता फैलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *