November 22, 2024
4

भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को भरण पोषण तथा वृद्धाश्रम संचालन विषयक पर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।
बैठक में डीएम द्वारा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान नवागत जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव ने बताया कि मानव कल्याण सेवा समिति संस्थान तेलियरगंज प्रयागराज द्वारा संचालित वृद्धाश्रम खरहटटी मोहाल गोपीगंज के संचालन के संबंध स्वीकृत क्षमता 136 के सापेक्ष-123 (पुरूष 103 एवं महिला 20) है। जहां पर आवासीय सुविधा निःशुल्क व भोजन व्यवस्था निर्धारित मैन्यू के अनुसार दिए जा रहे है। मनोरंजन, भजन-र्कीतन, टेलीविजन, कैरमबार्ड आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
उन्होंने बताया कि उनकी स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए सीएमओ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज के नामित चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर रुटीन चेकअप किया जाता है। पेयजल की व्यवस्था पानी पीने के लिये आरओ मशीन लगाया गया है। इसके अतिरिक्त मानक अनुसार अन्य व्यवस्थाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। डीएम ने कहा कि वृद्धाश्रम में रह रहे। बुजुर्ग हमारी सामाजिक व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है। मानक अनुसार उनके भरण पोषण की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराई जाए। हर संभव उनके जीवन में खुशियां लाने का प्रयास किया जाए। अपने जन्मदिन, वर्षगांठ व अन्य तीज त्योहारों पर उनके बीच जाकर सामग्री वितरण, मिष्ठान, भोजन के साथ खुशियां साझा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *