नानपारा /बहराइच l पावर कॉरपोरेशन नानपारा क्षेत्र में बिजली कब कट जाए किसी को पता नहीं 24 घंटे में अनोको बार बिजली की कटौती की जा रही है जिसके चलते जहां नागरिक भीषण गर्मी में परेशान है l उपकरण नहीं चल रहे हैं वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के कल कारखाने उद्योग धंधे प्रभावित हो रहे हैं l बार-बार कटौती के कारण नागरिक परेशान है रातों की नींद हराम हो रही है ।
आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा क्षेत्र में व्यापक बिजली कटौती हो रही है और लो वोल्टेज की समस्या से भी जूझ रहे हैं लोग। इस संबंध में पावर कॉरपोरेशन नानपारा के अवर अभियंता राजेश चंद्र ने दैनिक भास्कर को बताया कि उन्होंने जल्द ही नानपारा का चार्ज लिया है जो भी समस्या है उसका समाधान जल्द से जल्द कर लिया जाएगा उन्होंने बताया कि सुबह 7 से 8:40 तक और 3:00 से 4:30 तक कटौती का समय है इसके अलावा जब भी बिजली की कटौती होती है तो फाल्ट होने के कारण होती है उनका प्रयास है कि जहां भी समस्याएं आ रही हैं वहां पर आवश्यकता अनुसार तार और ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर ली जाए जिससे फॉल्ट ना हो और उपभोक्ताओं को अच्छी आपूर्ति मिल सके।