November 23, 2024
IMG-20240715-WA0153

वाराणसी/-प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में आशा ट्रस्ट व लोक समिति द्वारा संचालित आशा सामाजिक विद्यालय में जोमैटो फीडिंग इंडिया के सहयोग से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मिड डे मील योजना शुरू किया गया।सोमवार को योजना की शुरुआत की गई। योजना के तहत बच्चों को गरमा गरम पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया गया।पहले दिन बच्चों को खीर पूड़ी और केला दिया गया।ताजा गरम खाना पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।इस योजना से बच्चों को शिक्षा के साथ साथ उनके स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति में सुधार लाना है,साथ ही सभी बच्चे एक साथ बैठकर खाना खायेंगे तो उनमें आपसी समरसता भी बढ़ेगी।लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि आशा सामाजिक विद्यालय पिछले तीस वर्ष से नागेपुर और आस-पास के गरीब,बुनकर व वंचित समाज के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहा है।बच्चों को ठीक से अगर पोषण नही मिल पाता है तो उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।उनका पढ़ने में भी मन नही लगता है।इस योजना के लागू होने से बच्चों को अब पोषण की कमी से नहीं जूझना होगा।जोमैटो और फीडिंग इंडिया के मदद से अब प्रतिदिन बच्चों को नाश्ता और खाना मिलेगा साथ ही सप्ताह में चार दिन बच्चों को दूध भी दिया जायेगा।इस स्कीम के तहत नर्सरी से आठवीं तक के तीन सौ बच्चे शामिल है।आशा सामाजिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्यामसुंदर मास्टर ने योजना लागू करने के लिए जोमैटो फीडिंग इंडिया का आभार जताया।इस अवसर पर मनीष,पंचमुखी,आशीष,सुनील गौड़,विद्या,मंजीता,शमा बानो,ज्योति,सीमा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *