भदोही। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरगिस अतहर के निर्देश पर दुलदुल जुलूस मार्ग की व्यवस्था लाजवाब रही। सोमवार को दुलदुल का जुलूस निकलने से पहले नगर पालिका परिषद के सफाईकर्मियों द्वारा मार्ग की साफ-सफाई कर चुने का छिड़काव करा लिया गया था।
मोहर्रम के 8वीं तारीख को नगर के जमुंद मोहल्ले से दुलदुल का जुलूस निकलता है। जुलूस को देखने हुए नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष नरगिस अतहर द्वारा पालिका के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक को निर्देश दिए गए थे कि अखाड़ा, दुलदुल व ताजिया के जुलूस को देखते हुए व्यवस्था को पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त रखें। इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई या फिर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पालिकाध्यक्ष के निर्देश के बाद नगर पालिका परिषद के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक व्यवस्था को ठीक कराए जाने में लग गए थे। मोहल्ला जमुंद से निकलने वाले दुलदुल जुलूस को देखते हुए नगर पालिका परिषद के सफाईकर्मियों द्वारा आज सुबह से ही उन मार्गों की संपूर्ण साफ-सफाई की गई। साफ-सफाई के बाद सफाईकर्मियों द्वारा वहां पर चुना का छिड़काव भी किया गया। इसी मार्ग से होते हुए मोहर्रम के 10वीं को ताजिया का जुलूस भी कर्बला के लिए जाता है। नगर पालिका परिषद द्वारा कराए गए इस लाजवाब व्यवस्था से सभी लोग संतुष्ट दिखे। उनके द्वारा इस व्यवस्था के लिए नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष नरगिस अतहर का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस बार पहले से भी बेहतर व्यवस्था नगर पालिका परिषद द्वारा कराई जा रही है। आशा व्यक्त करते हैं कि यौमे आशूरा के दिन भी नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में इसी तरह की व्यवस्था कराई जाएगी। उस दिन नगर के सभी मोहल्लों से ताजिया का जुलूस निकलता है। लगभग हर ताजिया के जुलूस में भारी भीड़ भाड़ होती है। अकीदतमंद या हुसैन की सदाए बुलंद करते हुए कल्लन शाह तकिया के पास आते हैं। जहां से भारी भरकम जुलूस के साथ धीरे-धीरे कर्बला की जानिब कूच कर जाते हैं। जहां पर बारी-बारी से सभी ताजिया को ठंडा किया जाता है।