April 26, 2024
गाजीपुर । उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के आदेशानुसार आज दिनांक 21.07.2023 को अपराह्न 01ः00 बजे से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वावधान में महिलाओं को जागरूक किये जाने के सम्बन्ध में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन माता तेतरा देवी महाविद्यालय, अलीपुर मदरा, जखनियां, गाजीपुर में किया गया। उपरोक्त शिविर के सफल आयोजन किये जाने हेतु रिसोर्स पर्सन के रूप में नामित श्री नवीन कुमार राय द्वारा शिविर में उपस्थित रहकर मौजूद छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में बताया कि महिलाओं के अधिकरों का हनन ना हो इसलिए आवश्यकता है कि महिलाएं पूर्ण रूप से जागरूक हो। शिविर में सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक करते हुए सावधानी एवं उपचार के बारे में बताया गया। आयोजित शिविर में श्री सत्येन्द्र कुमार मौर्य, नायब तहसीलदार, जखनियां, गाजीपुर, श्री प्रमोद कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक, जखनियां, श्री रामप्रीति सिंह, प्राचार्य, माता तेतरा देवी महाविद्यालय, अलीपुर मदरा, जखनियां, श्री बृजेश सिंह यादव, लेखपाल, जखनियां, श्री आलोक चौहान सहायक अध्यापक, श्रीमती सपना पाण्डेय सहायक अध्यापिका, श्री काशीनाथ सिंह सहायक अध्यापक, श्री रमेश गिरी सहायक अध्यापक, श्री प्रमोद कुमार यादव अध्यापक, श्री विनय कुमार सिंह, श्री सन्तोष कुमार यादव, पराविधिक स्वयं सेवक तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के कर्मचारी श्री अवधेश कुमार शर्मा व अरविन्द कुशवाहा मौजूद रहे। उपस्थित छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करने साथ-साथ उनकी समस्याओं के बारे में जाना गया तथा उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया गया। इसके उपरान्त सूक्ष्म जलपान के साथ शिविर का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *