November 24, 2024
3

भदोही। विकास खंड डीघ के इनारगांव में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण के लिए रिसोर्स रिकवरी सेंटर (आरआरसी) बनाया गया है। सोमवार को खंड विकास अधिकारी दिलीप कुमार ने विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन कर उन्होंने आरआरसी को गांव की जनता को समर्पित कर दिया।
इस दौरान बीडीओ ने कहा कि यहां पर आरआरसी बनाए जाने से गांव की स्वच्छता के मानक न सिर्फ ऊंचा उठेगा बल्कि इसके कारण स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता आएगी। उन्होंने ग्रामीणों को सहयोग करने की अपील की। वहीं ग्राम पंचायत सचिव गुलाब चंद सरोज ने कहा कि इस योजना से गांव में साफ-सफाई के बाद निकलने वाले कूड़ो का सही ढंग से निस्तारण किया जाएगा। इसके कारण गांव की स्वच्छता को और भी मजबूती मिलेगी। ग्राम प्रधान अजय सिंह ने गांव में आरआरसी बनाए जाने पर खंड विकास अधिकारी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण योजना से हमारे गांव की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में सुधार होगा। इससे पूर्व ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान ने बीडीओ सहित वहां पर मौजूद लोगों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर गांव के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सहित ग्रामीण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *