बिजौली के गाँव स्मसपुर मे सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर खेल का मैदान बनवाया जिसमे आम जन को जिम करने के लिए जिम मसीन लगवाई करीब पांच छ :मसीन लगी है कि लोग आये और जिम कर स्वस्थ रहे साथ ही खेल का मैदान भी है जिसमे गाँव के नोनिहाल युवा छात्रों छात्राओं को खेलने कूदने के लिए एक साफ सुथरा मैदान दिया जिसमे चाहर दीवार बनवाई एक सुंदर गेट फाटक आदि की व्यवस्था की है इस कार्य को कराने मे उत्तर प्रदेश सरकार के लाखों रुपये खर्च हुए लेकिन गाँव के लोगों ने तबेला वना रखा है जिसका जहॉ मन आया उसने वही खेती का सामान कही मक्का तो कहीं बाजरा की फसल को काटकर रख लिया है तो कहीं किसी ने कबाड़ डाल रखा है इस कार्य के लिए सरकार ने अपना एक सरकारी कर्म चारी भी रखा हुआ है जिसे ग्राम पंचायत सचिव कहा जाता है लेकिन इस अति क्रम न को साफ कराने मे न ग्राम प्रधान रुचि ले रहे है और ना ही ग्राम पंचायत सचिव जव कि यह कार्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना मे से एक है सरकार ने हर ब्लाक मे प्रत्येक ग्राम पंचायत का कया कल्प किया जिसमे क्रीड़ा स्थल स्कूल, पंचायत घर आदि कार्यो को विशेष रूप देकर काया कल्प कराया है ग्रामीण है कि इस कार्य को महत्व ही नही दे रहे है