November 23, 2024
17

बलरामपुर/रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर का महिला सशक्तिकरण हेतु स्वावलंबन के उद्देश्य से निः शुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ बाल भारती इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन सदर विधायक पलटूराम ने किया।उन्होंने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम के लिए रोटरी ग्रेटर का विशेष आभार व्यक्त किया और कहा ऐसे प्रशिक्षण से महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी होकर धनोपार्जन कर सकती हैं। उन्होंने रोटरी ग्रेटर को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के लिए विद्यालय परिसर की निः शुल्क उपलब्धता कराई एवं बताया कि इस कार्यक्रम से स्वरोजगार के माध्यम से महिलाएं अपना जीवन यापन कर सकती हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन और सफलता पूर्वक संपन्न कराने में क्लब अध्यक्ष डॉ सौरभ सिंह का विशेष योगदान रहा।उन्होंने सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण के लिए किट वितरण कराया।प्रशिक्षण के लिए मानसी यादव, जूली सरोज, सौम्या पांडे, नुमा अज़ीम आराध्या गुप्ता आदि छात्राओं ने प्रवेश लिया। उक्त अवसर पर भूपेंद्र सिंह, डॉ विकास अग्रवाल,आनंद उपमन्यु,सुभाष मिश्रा,आलोक श्रीवास्तव,मलय पाहवा, डॉ अफजाल अहमद,दिलीप श्रीवास्तव, डॉ प्रमोद श्रीवास्तव,कीर्ति शेखर,अनूप अग्रवाल,अंकित गोयल, डॉ सतीश सिंह, डॉ प्रतिमा सिंह, अनीता श्रीवास्तव,रितिका जायसवाल,रविंद्र जायसवाल, हारिस बिन खालिद,जय शेखर,फिरोज खान,मिहिर मेहरोत्रा आदि क्लब सदस्य मौजूद रहे।
सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण का कोर्स 120 घंटे या अधिकतम 6 महीने का होगा एवं दिसंबर में खत्म होगा।एक बैच में अधिकतम 20 लोगों का ही प्रवेश होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *