भदोही। अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगरीय विकास अभिकरण के कार्यो एवं नगर निकाय के कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई। एडीएम ने नगरीय विकास की संमग्र मानकों को स्थापित करने पर बल दिया। जिन नगरीय निकाय में अभी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट क्रियाशील नही हुए है। उन्हें यथासंभव संचालित किया जाने तथा जनपद भदोही के सभी निकायों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था भी सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उन्होंने सभी नगरीय निकाय में एमआरएफ योजनान्तर्गत कूड़ा डम्पपिंग मशीन को संचालित करने के लिए सभी आवश्यक चरणों को पूरा करते हुए यथाशीघ्र उसके क्रियान्वयन पर बल दिया। अधिशासी अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा कार्य योजना बनाकर नमामि गंगे के अंतर्गत प्रेषित किया गया है। एडीएम ने सभी ईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी नगरीय निकाय में विडिंग जोन के लिए स्थल चिंहित कर आधारभूत सुविधाओं को स्थापित करते हुए एलार्टमेंन्ट की प्रक्रिया शुरू किया जाए। उन्होंने सभी ईओ से कहा कि हाउस टैक्स वसूली के लिए वार्ड वार एक विशेष अभियान चलाकर सभी निकायों में बकाया की समय से वसूली कराएं। एडीएम ने सभी ईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा छापेमारी करते हुए पॉलिथीन को जब्त कर एक अभियान के तौर पर शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाएं।
स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत कराए गए कार्यो के अन्तर्गत विशेष अभियान के दौरान नाला सफाई की समीक्षा, सीवेज ट्रीटमेंन्ट प्लान, स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत कराएं गए कार्यो की समीक्षा, गौशाला निर्माण के लिए प्राप्त बजट के सापेक्ष कराए गए कार्य, आगामी मानसुन के दृष्टिगत ड्रेनेज, जल निकासी की व्यवस्था, 15 वित्त, राज्य वित्त व अन्य विकास कार्यों के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों सम्बन्धित विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई।
इस मौके पर संजय कुमार अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय मिर्जापुर, समस्त अधिशासी अधिकारी, सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहें।