November 24, 2024
11

महोबा। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा मुख्यालय डायल-112 से जनपद को प्राप्त 08 नये पीआरवी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया है। जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आपाताकालीन पुलिस सेवा के और प्रभावी तथा बेहतर बनाने हेतु डायल-112 मुख्यालय से जनपद को 06 नये चार-पहिया वाहन (स्कार्पियो) तथा 02 दो-पहिया वाहन प्राप्त हुए हैं । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन से विधिवत हरी झण्डी दिखाते हुए इऩ सभी पीआरवी वाहनों को सम्बन्धित थानों के लिये रवाना किया गया है।जनपद में डायल-112 में नये पीआरवी वाहनों के शामिल होने व जनपद में इनके संचरण से जनपद में अपराध नियंत्रण में काफी मदद् मिलेगी साथ ही आपातकालीन पुलिस सेवा और बेहतर तथा प्रभावाशाली होगी । नये पीआरवी वाहनों के आऩे से तैनात पीआरवी वाहनो की सघनता में वृद्धि होगी, जिससे निश्चित रुप से पीडितों को तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध हो सकेगी साथ ही घटना स्थल पहुंचने में रिस्पांस टाइम को भी काफी कम करने में मदद मिलेगी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल 112 महोबा सत्यम्, प्रभारी यू.पी.112 महोबा आशीष भदौरिया, पीआरओ पुलिस अधीक्षक अरविन्द सिंह गौर, प्रभारी परिवहन शाखा भानु प्रकाश सहित अन्य संबंधित अधि./कर्म. मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *