अलीगढ़ 11 जुलाई 2024 (सू0वि0): जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा श्रावण मास एवं संभावित बाढ़ के दृष्टिगत सांकरा गंगा घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। सहायक अभियंता निचली गंगा खंड नरौरा अंकित सिंह ने पानी के बहाव और पुल निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2010 में 611823 क्यूसेक पानी छोडे जाने से गंगा अधिकतम जलस्तर पर पहुॅची थी, उस समय कृषि क्षेत्र जलमग्न हुआ था परन्तु आबादी को विस्थापित करने की आवश्यकता नहीं हुई थी। वर्तमान में स्थिति सामान्य है, फिलहाल बाढ़ का खतरा नहीं है। उपजिलाधिकारी अतरौली अनिल कटियार ने बताया कि सांकरा में श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज एवं ग्राम प्यावली में बाढ़ नियंत्रण चौकी की स्थापना के लिए तैयारी की गई है। जिलाधिकारी ने श्रावण मास में बडे़ हुए जलस्तर के कारण कावड़ियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाट पर बैरीकेडिंग, साफ-सफाई समेत समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, गोताखोरों की तैनाती एवं उनके मोबाइल नम्बर प्रदर्शित किए जाने, गंगा में जलस्तर की सतत मॉनिटरिंग समेत आकस्मिक घटनाओं से निपटने के लिए पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
कछुआ प्रजनन केंद्र का किया निरीक्षण:
जिलाधिकारी विशाख जी0 ने गुरूवार कछुआ संरक्षण केंद्र किरतौली का निरीक्षण किया गया। क्षेत्रीय वनाधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि कछुआ संरक्षण केंद्र में वर्तमान में लगभग 900 कछुए के बच्चे संरक्षित किए जा रहे जिन्हें आगामी दिसंबर माह में उनके प्राकृतिक वास में छोड़ा जाएगा। केन्द्र में वर्तमान मे मुख्य रूप से कछुए की तीन प्रजातियों संरक्षित की जा रही है जिसमें ब्राउन रुफ्ड टर्टल, इंडियन टेंट टर्टल ,थ्री स्ट्राइप्ड रुफ्ड टर्टल प्रमुख हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में आगरा रोड पर मुकुंदपुर वन चेतना केंद्र में एक अन्य कछुआ संरक्षण केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका उद्देश्य संरक्षण के साथ-साथ जन जागरूकता को बढ़ावा देना है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर विगत वर्षों के वृक्षारोपण का निरीक्षण कर आगामी वृक्षारोपणों की तैयारी के लिए आवश्यक दिशा देने के उपरान्त मौलश्री के पौधे को रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।
ग्राम भमोरी बुजुर्ग में आरआरसी सेंटर एवं मियावाकी वन का किया निरीक्षण: डीएम विशाख जी0 ने ग्राम भमोरी बुजुर्ग में कचरा से कंचन केंद्र का निरीक्षण कर मौके पर किए जा रहे कूड़ा पृथक्कीकरण कार्य का अवलोकन किया। कूड़े का अधिक ढ़ेर देखकर उन्होंने प्रतिदिन कूड़ा पृथक्करण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। आरआरसी सेन्टर के सम्मुख 750 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में मियावाकी पद्धति से विकसित किए गए वन क्षेत्र का अवलोकन कर उन्होंने खाली क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण करने, घास की समुचित सफाई और आने-जाने के रास्ते को मिट्टी भराव कर सही कराने के निर्देश दिए।
शेखा झील का किया निरीक्षण डीएम विशाख जी0 ने वन विभाग द्वारा तीन किलोमीटर क्षेत्र में स्थित शेखा झील के आस-पास भूमि अधिग्रहण कर विकसित कराए जाने वाले क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर शेखा झील के आसपास एवं सड़क किनारे सघन वृक्षारोपण के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ आकांक्षा राना के साथ सीओ छर्रा रवि शंकर प्रसाद, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, एडीओ पंचायत नागेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान सांकरा, बीडीओ अतरौली दीपक कुमार, बीडीओ बिजौली स्मृति समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।