October 26, 2024
2

महोबा, पनवाड़ी। बीते 9 जुलाई 2024 को भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प- HEW के अंतर्गत दिनांक 21 जून से 4 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी हर्षवर्धन नायक के निर्देशानुसार बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 100 Days Camp के अंतर्गत मातृत्व लाभ योजना सप्ताह थीम का आयोजन ब्लाक पनवाड़ी महोबा में आयोजित किया गया। सखी वन स्टाप सेन्टर से केंद्र प्रशासक क्षमा द्वारा दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम 1961, प्रधानमन्त्री मातृत्व वंदना योजना, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिग उत्पीड़न अधिनियम 2013, मुख्यमंती कन्या सुमंगला योजना जिसमे वृद्धि की गयी धनराशि 15000 से 25000 के बारे में तथा वन स्टॉप सेन्टर में दी जाने वाली सहायता व कार्य प्रणाली (मेडिकल सुविधा, अल्पावास,काउंसलिंग, विधिक सहायता,पुलिस सहायता) के बारे में अवगत कराया गया। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नम्बरों से सम्बंधित टोल फ्री नंबर 181,1098,112,1090,1076,102,108 आदि नम्बरों के बारे में अवगत कराया गया | इस अवसर पर वन स्टॉप सेन्टर से केस वर्कर रीना सीडीपीओ शुभम् सुल्लेरे, सुपरवाइजर ऊषा गुप्ता, सावित्री, गीता लोधी एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *