कालपी। नगर के मोहल्ला रामगंज बजरिया में साफ सफाई व्यवस्था ठीक नहीं। वहां नाली में ऊपर तक पानी भरा है जिससे संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर सवाल उठ रहे हैं।
विदित हो कि जलजमाव से विभिन्न तरह की बीमारियां पनपती है जिसके चलते शासन बरसात की शुरुआत के साथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू कर देता है जिसमे साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक तो किया ही जाता है साथ ही पालिका परिषद को जलभराव न होने की भी जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन यह इस अभियान के प्रति नगर पालिका परिषद संजीदा नहीं है जिसकी बानगी बजरिया में नाली में भरे पानी और कचरे को देखकर लगाया जा सकता है जिससे रोग संवाहक कीटाणु पनपने के आसार है। ऐसा भी नहीं है कि यह नाली कही सँकरी गलियो में हो बल्कि यह नगर की प्रमुख सड़क है जहाँ बेहद घनी आबादी तो है ही साथ ही यहा से आधे नगर की जनता की आवाजाही भी होती हैं लेकिन हैरत की बात यह कि पालिका के जिम्मेदारो की नजर नही है। क्षेत्र निवासी रामकुमार तिवारी के अनुसार इस नाली में काफी पानी आता है लेकिन अपेक्षित सफाई नहीं होती है। इस सम्बन्ध में अधिशाषी अधिकारी अवनीश शुक्ला से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था ठीक रखने के निर्देश दिए गए हैं अगर कोई कर्मचारी ढिलाई बरत रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।