कालपी। सोमवार को डिप्टी सीएमओ ने सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं के साथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान की हकीकत को भी परखा।
मालूम हो कि बरसात की शुरुआत के साथ सभी जगह विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया उत्पन्न हो जाते हैं जिससे बीमारियों के फैलने की आशंका भी बढ़ जाती है इसलिए शासन प्रतिवर्ष इस दौरान संचारी रोग नियंत्रण पखवारे के नाम से अभियान चलाता है जिसमें साफ सफाई और जलभराव एवं बीमारियों के प्रति जागरूक भी किया जाता है। इसी अभियान की हकीकत परखने के लिए सोमवार को डिप्टी सीएमओ डॉ० अरविन्द भूषण ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने अस्पताल की प्रयोगशाला के साथ टीकाकरण, प्रसव कक्ष के अलावा कई आवश्यक दस्तावेजो को भी देखा और चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर दिनेश गुप्ता को निर्देशित किया कि समस्त सूचनाएं समय से मुख्यालय तक पहुचाई जा सके और उन पर अमल हो सके। इसके अलावा उन्होंने विभाग द्वारा चलाये जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में जानकारी ली और अब तक किये गये जागरूकता कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि यह अभियान शासन की प्राथमिकता में है इसलिए इस अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इस मौके पर डॉक्टर विशाल सचान, डॉक्टर शेख शहरयार, डाक्टर गोपाल जी द्विवेदी के अलावा समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।