October 27, 2024
Photo - 5

उरई। उत्तर प्रदेश सरकार जलापूर्ति व शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए प्रतिबद्ध है, इसी उद्देश्य से आज जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कल देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकायों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित रखने हेतु समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल व्यवस्था में कठिनाई न हो इस हेतु पेयजल संबंधी समस्याओं का हो त्वरित निराकरण करें। उन्होंने कहा कि पेयजल जीवन की जरूरत से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण विषय है। इसको दृष्टिगत रखते हुए पेयजल वितरण को प्राथमिकता में रखा जाए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए की हर हाल में पेयजल वितरण व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे। उन्होंने कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज उत्तर प्रदेश जल निगम को निर्देशित किया कि शासन द्वारा चौरसी रोड उरई नलकूप निर्माण, ठड़ेश्वरी मंदिर के पास नलकूप निर्माण, अजनारी रोड पर रिबोर, अजनारी रोड गीता आश्रम के पास रिबोर, चुर्खी चौराहा के पास रीबोर, कबीर नगर के पास रीबोर निर्माण कार्यों को माह अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। नलकूप निर्माण में तेजी लाएं व 15 अगस्त तक समस्त नलकूपों को क्रियाशील कराये। समयबद्ध निर्माण कार्य न करने पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को निर्देशित किया कि इसकी प्रतिदिन समीक्षा भी करें। उन्होंने निर्देश दिए कि पेयजल व्यवस्था को हर हाल में सुचारू बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखें कि सभी नगरीय निकायों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित रहे। उन्होंने कहा कि नलकूप/बोरिंग/मोटर्स की मरम्मत एवं संसाधन की समुचित व्यवस्था बनी रहे। शिकायत मिलने पर बोरिंग एवं मोटर की तुरंत मरम्मत कराई जाए। पीने के पानी संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए प्रतिदिन समीक्षा की जाए। जिला और ब्लॉक स्तर पर पीने के पानी संबंधी शिकायतों के लिए रजिस्टर रखा जाए। इन रजिस्टरों में दर्ज कर निराकरण की गई शिकायतों की जिला स्तर पर प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, कार्यदायी संस्था से शुभम शुक्ला आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *