उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का दीप प्रज्वलित कर राजकीय इंटर कॉलेज उरई में शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए गरीब छात्रों को अब भटकना नहीं पड़ रहा है, उन्हें मुफ्त कोचिंग की सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीए, सीडीएस, एसएससी, एक दिवसीय परीक्षा, नीट और जेईई जैसी प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2024-25 का निःशुल्क कोचिंग का भव्य शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे सभी छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी, जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से इसकी तैयारी नहीं कर पा रहे। ऐसे विद्यार्थियों को मुफ्त कोचिंग सुविधा प्रदान की जाएगी। सरकार की ओर से गरीबों के लिए संचालित योजनाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि युवा प्रतिभा में निखार आ सकें, इससे न सिर्फ शिक्षा का स्तर सुधरेगा, बल्कि लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अगर व्यक्ति में आत्मविश्वास है तो उसके लिए कोई भी कार्य कठिन नहीं है, छोटी-छोटी चीज महत्वपूर्ण हो सकती है। हर महत्वपूर्ण चीज को नोट करने की आदत डालना, नोटएस बनाना,नोट के माध्यम अपनी तैयारी करना जो सफलता और तरक्की की ओर अग्रसर होता है। उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता, कोई भी परीक्षा हो उस परीक्षा की पूरी तैयारी करना आवश्यक है, परीक्षा से पहले सभी विद्यार्थियों को भय और तनाव से मुक्त रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के माध्यम से राज्य सरकार छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए सहायता प्रदान कर रही है। जनपद में माननीय मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रतिभावान व जरूरतमंद छात्र छात्राओं के लिए कारगर साबित हो रही है। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश आदि सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।