फखरपुर/बहराइच l बहराइच फखरपुर थाना क्षेत्र के तेजवापुर ब्लॉक के सिंगाही टपरी कोठार विजउवा लोधन पुरवा खोचकी शिवपुरवा आदि गांव के चारों तरफ बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं l किसी की खेत में लगी पिपरमेंट धान की नर्सरी उड़द आदि की फसल डूब गई है l जिससे परेशान होकर लोगों ने आज प्रदर्शन कर तहसील प्रशासन से समुचित पानी निकासी के लिए मदद की गुहार लगाई है l सिंगाही गांव निवासी
शिव नाथ मिश्रा, अमर सिंह,इस्माइल राजु घनश्याम शर्मा जगदेई गुड्डन तिवारी सबनम, जरीना अंसारी ललन भास्कर मुन्नी लाल धनी राम रामफल आदि ने बताया हम सब लोग न तो किसी नदी के किनारे बसे है और न ही कोई ऐसा दरिया है जिससे जिला प्रशासन हम सब की मद्त करे मगर किसी नदी के बाढ़ से हम सब की विपदा कम भी नही है l बहुत ही मुश्किल हालत है हम सब के भीषण बरसात से खेत नदी तालाब बन गए है न ही बची हुई फसल काटने योग्य बची है न ही जलभराव से धान की रोपाई ही कर पा रहे है दिनपर दिन किसानों की दिक्कत बढ़ती जा रही है। तहसील प्रसासन से मांग है इस बारिश के पानी को निकलने की समुचित व्यवस्था की जाए जिससे हम लोग खेती कर सके l दर्जनों छुट्टा जानवर भी फसे हुए है बीच धार में उन्हें भी पकड़वा कर गौशाला भेजवाया जाए, नही तो हम सब को अंसन्न पे जाने को मजबूर होना पड़ेगा l एसडीएम पंकज दीक्षित ने बताया मौके पर राजश्व टीम भेजकर मामले की जांच कराई जायेगी।