November 24, 2024
Photo - 3

उरई। दिन सोमवार 8 जुलाई को इनर व्हील क्लब आफ स्वर्णिम ने “वन महोत्सव सप्ताह “एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण का आयोजन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिसमें सभी सदस्यों की उपस्थिति में सेक्रेटरी नूपुर कौशिक ने क्लब की प्रेसिडेंट सुविधा गुप्ता को कॉलर पहनकर उनका स्वागत किया। प्रेसिडेंट सुविधा गुप्ता ने सभी सम्मानित सदस्यों के साथ मिलाकर वृक्ष लगाने के फायदे बताएं जैसे वृक्ष हमें ऑक्सीजन देकर हमें जीवन, मेडिसिन, फल आदि देते हैं सरकार द्वारा चलाए गए अभियान में “एक वृक्ष मां के नाम” से मुहिम चलाई गई। जिसमें इनर व्हील क्लब ने भी इस मुहिम का समर्थन किया चार्टर्ड प्रेसीडेंट पुष्पा अग्रवाल ने फलदार वृक्ष लगाकर स्लोगन सभी से बुलवाया जैसे “सांसें हो रही है कम आओ वृक्ष लगाए हम” क्लब की सेक्रेटरी नूपुर कौशिक ने वृक्षारोपण कर संकल्प लिया कि वह अपने जीवन में 100 वृक्षों को लगाएंगी इसी क्रम में क्लब की टेजिरार हेमा अग्रवाल एवं आई एस ओ माधुरी गुप्ता ने क्लब की सभी सदस्यों को पौधे वितरित किए और सभी सदस्यों ने वृक्षारोपण के साथ-साथ वन विहार के आनंद का लुफ्त उठाया। इस अवसर पर क्लब की एडिटर अर्चना निरंजन और सभी सदस्य आरती, दीपिका, ममता, रीता, दीप्ति, वंदना, मंजू, सीमा, रजनी, मनोरमा, रंजना, रेखा, शालिनी, अनीता, सारिका, अल्पना, रजनी, निष्ठा, नीता, सुमन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *