नवजात कन्याओं के माता पिता को दिया गया प्रशस्ति पत्र, बांटी गई मिठाई एवं काटा गया केक
उरई। भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प एच ई डब्ल्यू के अंतर्गत दिनांक 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
“100 Days Campaigns” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जनपद स्तर पर जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के दिशा निर्देशानुसार दिनांक 08 जुलाई 2024 को जिला महिला चिकित्सालय मे जन्मी नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव केक काटकर, मिठाइयां बांटकर एवं कन्याओं के माता पिता को प्रसस्ति पत्र देकर बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। मातृत्व लाभ योजना सप्ताह के थीम के अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमे योजना की बढ़ाई गई धनराशि के बारे मे एवं स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित पेंशन को विस्तार से बताया गया। साथ ही वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ में 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हो रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090 की जानकारी भी प्रदान की गई। दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने, बाल श्रम को रोकने के लिए सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला महिला अस्पताल से वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ० संजीव प्रभाकर स्त्री रोग विशेषज्ञ, केंद्र प्रबंधक अंजना, मनोसामाजिक परामर्शदाता रागिनी, केस वर्कर प्रवीणा यादव, चाइल्ड लाइन से सुपरवाइजर अंकुर उपस्थित रहे।