October 29, 2024
19

ललितपुर-उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद ललितपुर (सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली) के जिलाध्यक्ष एवं मांडलिक मंत्री विनोद निरंजन के नेतृत्व में जनपद में शाहजहांपुर जनपद से स्थानांतरित नवागंतुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह एवं नवागंतुक वित्त एवं लेखाधिकारी घनश्याम सिंह से प्रतिनिधि मंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की।मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने माल्यार्पण किया एवं बुके भेंट की।उन्हें जनपद में आने की बधाईयां भी प्रेषित की। इस दौरान जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन ने शिक्षकों से संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इसके साथ आनलाइन उपस्थिति देने का विरोध भी किया।जिलाध्यक्ष ने बीएसए के लिए जनपद में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए हर संभव प्रयास करने का भी आश्वासन दिया।उन्होंने अवगत कराया कि बिना मान्यता प्राप्त पत्रकार विद्यालयों में बिना किसी भी प्रयोजन से प्रवेश करते हैं और विद्यालयों की छवि धूमिल करते हैं।मान्यता प्राप्त पत्रकार ही विद्यालयों में प्रवेश करें।उक्त मांग को बीएसए के समक्ष रखा।इस दौरान मांडलिक मंत्री एवं जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन, कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय ताम्रकार, उपाध्यक्ष अरुण निरंजन,ऋण समिति अध्यक्ष सत्येंद्र जैन,सचिव प्रशांत राजपूत
,उपाध्यक्ष दिलीप राजपूत,सयुंक्त मंत्री रामरक्षपाल सिंह,मंत्री अरविंद सिंह राजपूत, जिलामंत्री विनय रजक,डायरेक्टर परशुराम निरंजन
संजीव टडैया,अवधेश कुशवाहा,
संगठन मंत्री हरिश्चंद्र नामदेव,जिला मीडिया प्रभारी इन्दर सिंह पटेल,नाहिद परवीन महिला उपध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष मड़ावरा राजीव गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष तालबेहट राममिलन,ब्लॉक अध्यक्ष बार ब्रजेश चौरसिया,मंत्री मनीष खरे जितेंद्र जैन,कोषाध्यक्ष स्वदेशभूषण मुकेशबाबू नरवरिया,कमलेश श्रीवास्तव,सुरेश निरंजन,प्रफुल्ल जैन,गिरीश साहू, दामोदर साहू
,दिवाकर शुक्ला,लाल सिंह,संतोष प्रसाद,धीरेन्द्र पुरोहित,अजय कुमार
,राजीव बजाज,पंकज जैन,अमित जैन,अंतिम जैन,सुजान सिंह,
कृष्णबिहारी,राघवेंद्र निरंजन,
अरविंद सिंह,देवीसिंह राजपूत, राजेश निरंजन,अविनेश कुमार, दीपेंद्र सिंह,मुकेश कुशवाहा,मुहम्मद
अशलम,पुष्पेंद्र सिंह,विकास राजपूत,चंद्रकुमार सिंह,अभिषेक राजपूत,महेंद्र पटेल,विजय सिंह,
सुनील निरंजन,विजय कुमार वर्मा, महेंद्र सिंह राजपूत,विमलेश सोनी
,अर्चना अग्रवाल,अनुपम गुप्ता,रानी देवी शाक्यवार,निशा यादव,ममता राघव,शबनम,अनुराधा, ऋतु कुशवाहा,सरिता प्रजापति,बंदना राजपूत,विनीता राजपूत,शिवानी सोनी,कामिनी पटेल,सुनीता गुर्जर
,साक्षी पटेल,डोली अग्रवाल,शिवानी अग्रवाल,मयंक पटेल,दीपक सिंघई, उदयभान सिंह,कल्यान निरंजन, संजय विजरोनिया, संजय जैन,
रोहित राय,हिमांशु पटेल,प्रशांत दीक्षित,संदीप शर्मा,संतोष ओमरे, इमरान खांन,दिग्विजय सिंह,दीपेश तिवारी,अरुण पटेल,सुनीत कौशिक
,सुनील कुमार,सुरेन्द्र सिंह,पवित्र पटेल,अभिषेक सक्सेना,अनुज गुप्ता,रजनीश निरंजन,मिथलेश कुमार,शैलेन्द्र,गोविन्द सिंह,
अविनीश कुमार के अलावा सैकडों की संख्या में शिक्षक,शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *