October 31, 2024
10

जंगीपुर – नगर पंचायत के राम जानकी मंदिर में आज रविवार को भगवान गणेश जी और मां दुर्गा जी की मूर्ति का पूजन कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम कर स्थापित किया गया। इस मौके पर भगवान गणेश और मां दुर्गा के प्रतिमा को जंगीपुर नगर पंचायत के कई मंदिरों व देव स्थानों पर भ्रमण कराया गया जिसमें डीह बाबा स्थान , राधा कृष्ण मंदिर , मां काली मंदिर , शिव मंदिर, के साथ ही परिक्रमा करते हुए राम जानकी मंदिर पर डीजे के साथ युवाओं ने पूरे जोश के साथ और गगन भेदी नारों के साथ भक्ति में डूब कर थिरकते नजर आए। जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि लालजी गुप्ता ने बताया कि जंगीपुर नगर पंचायत का यह राम जानकी पोखरा बहुत ही प्रचलित और अपने आप में एक अलग ही पहचान है मूर्ति स्थापना के बाद से ही सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओ का आना प्रारंभ हो गया है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमाशंकर गुप्ता, विक्रमा प्रसाद ,लालजी गुप्ता,राजीव केशरी ,मुकेश गुप्ता सभासद ,राहुल गुप्ता सभासद ,अमरनाथ चौधरी ,नंदू शिल्पकार ,चंद्रभान राय ,तपन गुप्ता ,अनुराग गुप्ता ,अंकित गुप्ता , गुड्डी दीदी ,आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *