जल निगम द्वारा बेतरतीब तरीके से किया जा रहा कार्य निंदनीय- कौशल शर्मा

0 minutes, 1 second Read

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की एक आवश्यक बैठक स्थानीय होटल में रविवार को आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि, जल निगम द्वारा बेतरतीब तरीके से किया जा रहा कार्य अत्यंत निंदनीय एवं आपत्तिजनक है। संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि, हर घर जल नल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम पिछले कई माह से चल रहा है नल से जल तो नहीं पहुंचा परंतु नियम को धता बताते हुए सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया है एक तरफ जहां पूर्व में व्यस्त मार्ग पर पूरे दिन धूल उड़ रहा था अब कीचड़ से सना एवं पटा पड़ा है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसमें राहगीर एवं दो पहिया चालक आए दिन फिसल कर गिर रहे हैं और घायल हो रहे हैं। इस संदर्भ में उद्योग बंधु की मीटिंग में जिला प्रशासन को भी अवगत कराया जा चुका है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि, नियमानुसार एक तरफ से पाइप डालने के बाद उसे पिचिंग कराए जाने का प्रावधान है, लेकिन संबंधित कार्यदायी संस्था को न तो नियम कानून का ही कोई भय है न ही जनता के दुख दर्द से कोई लेना देना। उन्होंने आगे कहा कि, उपरोक्त अधिकारी के रवैये से ऐसा प्रतीत होता है कि, यह जानबूझकर सरकार को बदनाम करने की एक साजिश है जबकि वर्तमान सरकार जनता की हर समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह ने कहा कि, जब संबंधित विभाग को मालूम था की एक माह बाद बारिश शुरू हो जाएगी तो इस तरह से नगर को खोद कर कर छोड़ दिया जाना घोर आपत्तिजनक है। नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन ने कहा कि, उपरोक्त समस्या के संदर्भ में जिलाधिकारी के बार-बार निर्देश देने के बाद भी जल निगम पूरी तरह से मौन धारण किए हुए जबकि इस संदर्भ में टोल कंपनी एवं नगर पालिका प्रशासन भी इस अनियमिता की सूचना जिलाधिकारी को दे चुका है। उन्होंने कहा कि, उपरोक्त कार्यदायी संस्था द्वारा फ्लाईओवर के नीचे जगह-जगह रोलर, पोकलेन एवं हाइड्रा खड़ी कर देने से जहां आम जनता परेशान हो रही है वहीं दूसरी ओर फ्लाईओवर के नीचे सुंदरीकरण कार्यक्रम को मुंह चिढ़ाता हुआ प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि, अगर शीघ्र सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं होता तो उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। सभा में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा, नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन, जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धर्मराज सिंह राजेश जायसवाल ,दीप सिंह पटेल, टीपू अली, राजू जायसवाल विनोद जायसवाल रवि जायसवाल कृष्णा सोनी प्रदीप जायसवाल यशपाल सिंह पंकज कनोडिया गोल्डी सिंह, नगर महामंत्री जसकीरत सिंह, नगर कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ सांवरिया, अभिषेक केसरी, अमित अग्रवाल अमित वर्मा, दीपक सोनी, धर्मेंद्र प्रजापति, सूर्या जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी कुशाग्र कौशल, आदि लोगों उपस्थित रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *