November 25, 2024
चित्र संख्या 003

मिहींपुरवा/बहराइच l रात से हो रही लगातार बारिश से नव नवीन नगर पंचायत मिहीपुरवा की पहली बरसात में जल भराव की स्थिति सभी वार्डों में दिखाई पड़ रही है l सबसे ज्यादा स्थित वार्ड नंबर 6 रेलवे ग्राउंड पर बसी बस्ती की खराब है यहां पहले रेलवे के साइड से नाले के माध्यम से पानी ईदगाह की तरफ चला जाता था जो की लोक निर्माण विभाग के स्टोर कॉलोनी की बाउंड्री वॉल बन जाने के बाद तथा आगे पड़े खाली प्लाट की प्लेटिंग हो जाने से नाला बंद हो गया जिससे पानी मार्केट का एवं रेलवे ग्राउंड का बाहर नहीं निकल पा रहा जिससे रेलवे ग्राउंड शिव नगर मैं हर बरसात में जल भराव हो जाता है मालूम हो की रेलवे ग्राउंड में एक स्कूल अवध बाल शिक्षा निकेतन भी चल रहा है जिसमे छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल जाने में दिक्कत होती है तथा उस मोहल्ले वासियों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पा रही है। परंतु मालूम हो कि यह मोहल्ला का कुछ भाग रेलवे ग्राउंड की जमीन पर बसा है इस पर सभासद ने बताया कि सरकारी जमीन रेलवे की है इस पर न खड़ंजा लग सकता है ना ही नाली बन सकती है ऐसे में केवल छुटपुट मिट्टी डालकर रास्ते को बनाया जाता है इस वक्त बरसात हो रही है बरसात बंद हो जाने के बाद व्यवस्था की जाएगी। पानी के निकास के लिए योजना बन रही है बहुत जल्द समस्या का समाधान होगा। मोहल्ले वासियों का कहना है कि फिलहाल आने-जाने के लिए निजी तौर से जनप्रतिनिधि उस पर राबिस रोड़ा ही डलवा दे जिससे कम से कम पैदल आया जाए तो जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *