बहराइच l वन महोत्सव के अंतर्गत संविलियन विद्यालय कोदही के परिसर में शुक्रवार को वन क्षेत्राधिकारी कैसरगंज अभिषेक सिंह व मुख्य अतिथि बीईओ फखरपुर अनुराग कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से पौधारोपण कर लोगों को जागरूक किया। वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि उमसभरी चिलचिलाती धूप में पेड़ो की छाया मां की आंचल के समान सुकून देती है। पेड़ पौधे प्राणवायु (ऑक्सीजन) का प्राकृतिक खजाना होते हैं अतः जीवन की सरलता,धरती को हराभरा रखना तथा पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ जरूर लगाएं। कार्यक्रम की शुरुवात सीओ और बीईओ को रोली टीकालगाकर व माला से स्वागत किया गया तत्पश्चात सीओ और बीईओ ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माला अर्पित किया। शिक्षक रवींद्र कुमार मिश्र ने बीईओ व सीओ को प्रभु श्रीराम अयोध्या धाम की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि बीईओ फखरपुर अनुराग कुमार मिश्र ने बताया कि पेड़ पौधों को लगाने के बाद उसकी देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। ऐसा करना हम सबका नैतिक जिम्मेदारी भी है। छायादार वृक्ष जैसे बरगद,पीपल और नीम के पौधे को जरूर लगाना चाहिए। वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने नींबू , अमरूद,आम,नीम आदि के पौधों को मौजूद ग्रामीणों को वितरित भी किया। विद्यालय के शिक्षक रवींद्र कुमार मिश्र ने कहा कि पौधारोपण से आने वाले समय में जलवायु परिवर्तन,गर्मी से राहत, पर्यावरण में ऑक्सीजन की उपलब्धता तथा सूखा पर काबू पाने में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। इस मौके पर शिक्षक राजेश तिवारी,महेंद्र प्रताप, अजय चौहान, अमित पोरवाल, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी अरुण अवस्थी सहित ग्राम प्रधान कोदही विक्रम चौहान, जीतू तिवारी, हरिद्वार प्रसाद तिवारी आदि उपस्थित रहे।