कोंच। आने वाले दिनों में होने वाले मुस्लिम पर्व मोहर्रम को लेकर सर्किल के सभी थानों मेें शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं। जिनमें लोगों से शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने का आह्वान किया गया। एसडीएम ज्योति सिंह ने कहा, मिलजुल कर त्योहार मनाएं और अगर किसी की कोई समस्या है तो उन्हें बताएं ताकि उसका निदान किया जा सके। उन्होंने कहा, प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर रखें, जहां जरूरत होगी वहां प्रशासन लोगों के साथ खड़ा नजर आएगा। इसके अलावा पर्व को लेकर सामने आने वाली समस्याओं को जानने का भी प्रयास अधिकारियों ने किया ताकि समय रहते उनका निराकरण कराया जा सके। नागरिकों ने पर्वों पर बिजली पानी और सफाई आदि की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने की बात रखी। एसडीएम ने बताया, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग और नगरपालिका की टीमें जुलूस के साथ रहेंगी।
कोतवाली में एसडीएम ज्योति सिंह की अध्यक्षता एवं पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, सीओ उमेश कुमार पांडेय, तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता की मौजूदगी में गुरुवार शाम आहूत पीस कमेटी की बैठक में अधिकारियों ने कहा, पर्व और त्योहार सामाजिक एकता और समरसता बढ़ाने और लोगों को प्रेम का संदेश देने के लिए होते हैं। एसडीएम नेे कहा कि अगर किसी को कोई दिक्कत हो तो प्रशासन या पुलिस के अधिकारियों के साथ साझा जरूर करें ताकि समय रहते उसे हल कराया जा सके। साफ-सफाई को लेकर नागरिकों की ओर से उठाए गए सवाल पर पालिकाध्यक्ष ने भरोसा दिया कि कहीं कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। सीओ ने ताजियेदारों से अपेक्षा जताई कि समय से ताजिये उठाएं। इस दौरान कोतवाल लोकेंद्र सिंह, एसएसआई राजेश सिंह, ईओ पवन किशोर मौर्य, जेई विद्युत अंकित साहनी, आपूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी, महंत अशोक दास, शहर काजी बशीर उद्दीन, हाजी रहम इलाही कुरैशी, मेंहदी हसन, मोहम्मद अहमद, अजय रावत, बादाम कुशवाहा, अनिल अग्रवाल, गौरव तिवारी, नरेश वर्मा, अनिल कुमार वर्मा, आरआई नपा सुनील कुमार यादव, महेंद्र पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कैलिया थाने मेें एसओ राजीव वैस तथा नदीगांव में एसओ अशोक कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठकें संपन्न हुईं, इलाकाई संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।