October 30, 2024
Photo - 4

कोंच। नाबालिग किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इसी के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास भी पुलिस ने तेज कर दिए हैं। मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बहाने से घर में बुलाकर नाबालिग किशोरी के साथ पड़ोस में रहने वाले कलू कुशवाहा के पुत्र आशीष ने दुष्कर्म कर दिया। पीड़ित किशोरी के भाई ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बुधवार की रात लगभग 11 बजे पड़ोस में रहने वाले आशीष ने उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बहन को बहाने से अपने घर पर बुलाया और उसके साथ बलपूर्वक दुष्कर्म कर डाला। किशोरी के भाई ने बताया, बहन के चीखने चिल्लाने पर वह तथा घर के अन्य लोग भाग कर पड़ोसी के घर पहुंचे और दरवाजा खुलवा कर बहन को बाहर निकाला। बहन ने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया। मामले को लेकर किशोरी के भाई की तहरीर पर पुलिस आरोपी आशीष के खिलाफ धारा 64, 351 बीएनएस तथा 2/3 व 3/4 पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *