कोंच। दुर्घटना बहुल सलाघाट पर लोगों के नदी में जाने की सख्त मनाही के जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में वहां दुर्घटनाओं से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा कराए गए इंतजामों का एसडीएम ज्योति सिंह ने जायजा लिया। वहां उन्हें एक पुलिसकर्मी नदारद मिलने के अलावा एक सीसीटीवी कैमरा भी काम करता नहीं मिला जिस पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने बीडीओ को व्यवस्थाओं में सुधार कराने के कड़े निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि बारिश के दिनों में नदियों के पास न जाएं।
दरअसल, बारिश के मौसम में नदियों में बाढ़ की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन नदी किनारे के इलाकों में कुछ खास इंतजाम एहतियात के तौर पर करता है। तहसील क्षेत्र के सलाघाट पर पिछले समय में हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने उसे प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करते हुए वहां सुरक्षा के इंतजाम कराए थे। इंतजाम कितने चाक चौबंद हैं इसका जायजा लेने के लिए एसडीएम ज्योति सिंह सलाघाट पहुंचीं। वहां देखा गया कि सुरक्षा में तैनात सिपाहियों में से एक नदारद है। लगाए गए तीन सीसीटीवी कैमरों में एक कैमरा काम करता नहीं मिला। इन स्थितियों को लेकर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और बीडीओ कोंच मानूलाल यादव को व्यवस्थाओं में सुधार कराने के कड़े निर्देश दिए। एसडीएम ने आम लोगों से भी अपील की है कि बारिश के मौसम में नदियों के पास बिल्कुल भी न जाएं क्योंकि बारिश में पानी बढ़ने से दुर्घटनाओं की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाती हैं।