October 30, 2024
Photo - 3

उरई। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं एक दिवसीय किसान मेला राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, विधायक माधौगढ़ मूलचंद निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक की ईरज राजा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके उपरांत विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान कृषि विविधीकरण अपनाते हुए कृषक उत्पादक संगठन के माध्यम से आधुनिक कृषि यंत्रों, पशुपालन, मत्स्य पालन, श्री अन्य (मिलेट्स) के प्रयोग से मृदा स्वास्थ्य बिना रासायनिक खाद का प्रयोग करते हुए अन्य उत्पादन बढ़ाने हेतु बल दिया, जिससे कम लागत में स्वास्थ्यवर्धक अनाज की पैदावार हो सके और मानव जीवन सुरक्षित एवं स्वस्थ रहे। माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा कि उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार निरंतर किसान हित के लिए कार्य कर रही है, जनकल्याणकारी योजनाओं से किसान समृद्ध व खुशहाल होंगे। उन्होंने पीएम कुसुम योजना, किसान सम्मन निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जिला औधौनिक मिशन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही उपस्थित कृषकों को भरपूर लाभ लेने की अपील की जिससे उनका आर्थिक उन्नयन हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार कृषकों के जीवन में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं, किसान संचालित कार्यक्रमों में भाग लेकर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देकर अपनी आय बढ़ाएं। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे कृषकों तक पहुंचा जा रहा है, साथ ही किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण भी कराया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों से निरंतर संवाद बनाए रखें और निर्धारित रोस्टर अनुसार बिजली, नहरों में पानी, तालाबों में पानी भरने की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहें। किसानों की सिंचाई, बिजली आदि की समस्याओं का त्वरित समाधान कराया जाएगा। जनपद में पर्याप्त खाद, बीज उर्वरक उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जनपद की समस्त गौशालाओं में पीपल, बरगद, नीम व पाकड़ आदि छायादार पौधे लगाए जाएंगे, कृषकों से पौधों के पालन पोषण व संरक्षण संवर्धन के लिए आवाहन किया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने एक दर्जन से अधिक कृषकों को निशुल्क मिनी बीज किट वितरित की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, कृषि उप निदेशक एसके उत्तम, कृषि अधिकारी गौरव यादव, जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटियार, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सूर्य नायक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन बलराम लंबरदार, ब्लॉक प्रमुख रामराज आदि सहित कृषक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *