October 30, 2024
Photo - 4

पचपेड़वा ( बलरामपुर) थाना क्षेत्र पचपेड़वा के अंतर्गत ग्राम बसंतपुर में पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में मारपीट हुई जिसमे एक व्यक्ति को ज्यादा चोटे आई है। पीड़ित धर्मपाल पुत्र बाबूलाल निवासी बसंतपुर ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि गांव के ही विपक्षीगढ़ पुरानी रंजिश के चलते 2 जुलाई शाम 8:00 बजे मेरे घर में घुसे जिसमें रक्षा राम पुत्र छबीले ,दिनेश पुत्र रक्षाराम, दिलीप पुत्र रक्षा राम अचानक घर में घुसकर मारपीट करने लगे ।पीड़ित धर्मपाल को बचाने के लिए उनके माता-पिता आगे बढ़े विपक्षीगण माता-पिता को भी डंडे से मार कर घायल कर दिया।घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा लाया गया जहां से अधीक्षक डॉक्टर विजय कुमार ने उन्हें बलरामपुर के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल के लिए सीएचसी पचपेड़वा भेजा गया है। जहा से डॉक्टर ने बलरामपुर रेफर कर दिया हैं ।मेडिकल रिपोर्ट आने पर मुकदमा में और धारा बढ़ाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *