November 25, 2024
Photo - 2

कालपी। आर्य कन्या पाठशाला समिति इण्टर कालेज में वेतन की मांग को लेकर चल रहा शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों का कार्य बहिष्कार बुधवार को समाप्त हो गया। कालेज की प्रबन्धिका एवं उपजिलाधिकारी ने उन्हें 10 दिन में बकाया वेतन के भुगतान का आश्वासन दिया है।
विदित हो कि नगर स्थित आर्यकन्या पाठशाला समिति इण्टर कालेज में प्रबंधन और प्रधानाचार्या में काफी दिनों से जँग चल रही है उन्होनें प्रबन्ध समिति को मानने से इनकार कर दिया है पर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक ने भेजे पत्र में शिक्षण कार्य के अतिरिक्त सभी प्रशासनिक कामकाज प्रबन्धक के द्वारा करायें जाने के निर्देश दिये है और इसी के चलते विगत चार माह से शिक्षिकाओं और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को वेतन नही मिला है जिसके चलते उन्होनें गत 10 दिन पहले जिलाधिकारी को पत्र भेजकर वेतन दिलाये जाने की मांग की थी और इस आशय की सूचना विभागीय आला अफसरों के साथ प्रधानाचार्या को भी दी थी लेकिन उनकी माँग निर्धारित समय में पूरी नही हुई थी जिसके चलते 1 जुलाई से शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया था और 2 जुलाई को विद्यालय की अधिकांश शिक्षिकाओं ने भी उनका साथ देना शुरू कर दिया था जिससे विद्यालय का पठन पाठन कार्य प्रभावित हो गया था मामले की जानकारी प्रबन्धिका प्रीति जैतिली को लगी तो उन्होने मामले की जानकारी उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को दी और इस समस्या के समाधान का सहयोग करने की अपील की थी जिस पर बुधवार दोपहर विद्यालय में उपजिलाधिकारी के साथ आई प्रबन्धिका ने शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को 10 दिवस में वेतन भुगतान का आश्वासन देकर कार्य बहिष्कार समाप्त करने का अनुरोध कर कहा था कि वह वेतन भुगतान के लिये हर सम्भव प्रयास करेगे क्योकि यह कमी प्रबंधन की नही बल्कि प्रधानाचार्या की है अब इस समस्या का समाधान शिक्षा एव प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रख कर कराया जाएगा। प्रबंधन के आश्वासन के बाद सभी शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने दोपहर से कार्य बहिष्कार समाप्त कर कामकाज शुरू कर दिया है। इस दौरान शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने कहाकि निर्धारित समय में अगर उनकी समस्याओं का हल नहीं हुआ तो वह फिर से कार्य बहिष्कार को बाध्य होगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *