November 25, 2024
Photo - 1

उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ, पौध बारात, वृक्षारोपण महा अभियान 2024 के जन जागरूकता रैली का आयोजन आज वन महोत्सव (01 जुलाई से 07 जुलाई) के अवसर पर जालौन वन प्रभाग द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” की थीम पर जनपद के टाउन हॉल से पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ के नारे के साथ पौधों की बारात एवं जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसका उद्देश्य जनपद के लोगों को अधिकाधिक वृक्षारोपण कर, उनकी सुरक्षा व संवर्धन करने हेतु प्रेरित करना है।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को इस वृक्षारोपण महाअभियान 2024 में बढ़-चढ़ कर भाग लेने व घर-घर में पेड़ लगाने हेतु आवाहन किया गया व वृक्षों की महत्ता को बताया, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जनपद में भी एक पेड़ मॉ के नाम लगाने व धरती मां का वृक्षारोपण कर श्रृंगार करने का कार्य वृहद स्तर पर चलाये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम हमारी धरती मां और जिसने मुझे जन्म दिया उस मां के नाम पेड़ लगाना पर्यावरण संरक्षण एवं जल प्रबंधन हेतु अति आवश्यक है, वृक्ष धरा के है आभूषण मत करो इन्हें दूषण ।।पेड़ है, तो सब का अस्तित्व है, प्रत्येक व्यक्ति / नागरिक को वृक्षारोपण के माध्यम से धरती मां का श्रृंगार कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करने का सुनहरा अवसर है ।ज़िलाधिकारी ने उपास्थित जनसमुदाय से यह भी कहा कि न केवल हम सब ना केवल पेड़ लगाएंगे बल्कि उन सभी रोपित पेंडों का संरक्षण, पालन पोषण और संवर्धन करना भी हमारा नैतिक दायित्व है । उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में एक करोड़ लगभग पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें हम सब जान बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा स्कूल के बच्चों, एनसीसी कैडेट्स के साथ उपस्थित लोगों को वृक्षारोपण की महत्ता बताकर, फलदार पौध लगाने, उनको सींच कर देख-रेख करने हेतु अपील की गयी ताकि वृक्षारोपण महाभियान में हर घर में हर जन तक पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ नारे को चरितार्थ किया जा सके। जन जागरूकता रैली में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी आदि अधिकारी सहित स्वयंसेवी संस्थाएं एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के विद्यार्थियों, स्कूल के विद्यार्थियों ने वन विभाग की टीम के साथ रैली में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। रैली का समापन वन विभाग परिसर में पारिजात के पौधों को विद्यार्थियों द्वारा रोपण कर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *