October 30, 2024
Photo - 5

उरई। इनरव्हील क्लब ऑफ उरई कल्याणी की प्रेसिडेंट साक्षी माहेश्वरी को बनाया गया। उनके नाम की घोषणा होते ही साथी पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से लाद कर उनका स्वागत किया। क्लब की जेडपीसी ने उन्हें कॉलर पहनाकर क्लब को और ऊंचाइयों तक ले जाने की अपील की।
शहर के राठ रोड स्थित मंडपम सभागार में इनरव्हील क्लब ऑफ उरई कल्याणी की प्रेसिडेंट साक्षी माहेश्वरी को बनाया गया। क्लब की जेडपीसी अरुणा सक्सेना ने नवनिर्वाचित प्रेसीडेंट को कालर पहनाकर उनके अधिकारिक रूप से क्लब के अध्यक्ष पद पर आसीन कराया। साक्षी महेश्वरी ने कहा कि वह क्लब के जो उद्देश्य हैं उनको पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ूगी। साथ ही क्लब के माध्यम से गरीब तबके के लोगों की मदद पहुंचाने का काम किया जाएगा। जिससे क्लब जिले में एक नया कीर्तिमान स्थापित करे। क्लब की वाइस प्रेसिडेंट अपराजिता लोधी ने इनरव्हील प्रार्थना प्रस्तुत की। ट्रेज़रर प्रीती गिरहोत्रा ने तुलसी के पौधे से अतिथियों का स्वागत किया। जॉइंट सेक्रेटरी वंदना श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान उषा सेठ, आरती सुहाने ,सविता चतुर्वेदी, ममता गुप्ता,पूजा महेश्वरी आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *