November 1, 2024
oplus_0

oplus_0

भदोही। जिले के स्थापना दिवस व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रविवार की रात नगर के मलिकाना मोहल्ले में स्थित विधायक जाहिद बेग के आवास पर मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका आगाज शायर सैय्यारा कमर नात-ए-पाक का नजराना पेश कर किया।
इस दौरान शायर व कवि रेहान हाश्मी, रामिश दिलावरपुरी, गौहर सिकंदरपुरी, फैयाज भदोहवी, जावेद आसिम, मजनू भदोहवी, शाबान करीमी व तौसीफ कैसियस आदि शायरों ने अपनी रचनाओं से एक तरफ जहां कौमी एकजहती का पैगाम दिया तो वहीं कालीन नगरी भदोही को विशिष्ट पहचान से संबंधित रचनाएं सुनाकर लोगों की वाह-वाही लूटी। इससे पूर्व मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का शुभारंभ विद्यालय जाहिद बेग, कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के प्रशासनिक समिति के सदस्य असलम महबूब, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शोभनाथ यादव व पन्नालाल यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुशायरा एवं कवि सम्मेलन के बीच रात 12 बजे के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया गया। जहां पर विधायक जाहिद बेग ने केक काटा और उनके दीर्घायु के लिए ईश्वर से कामना की गई। वहीं एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस मौके पर सपा के जिला उपाध्यक्ष दीप नारायण भारती, कन्हैयालाल मौर्य, पन्नालाल यादव, अलीशेर खां, जमील अंसारी, संतोष यादव, राशिद बेग मिंटू, देवा जायसवाल, राजकुमार यादव, जावेद अंसारी, शमशेर मंसूरी, इम्तियाज अंसारी, महबूब आलम, हैदर मंसूरी, अयूब अंसारी बाबू, टोनी मंसूरी, परवेज अंसारी, सुनील यादव लायन, शैलेश यादव, रहीमुद्दीन मंसूरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। सदारत सैयद नियाज अहमद बाबू, निजामत कैसर जौनपुरी ने किया। अंत में मुशायरा व कवि सम्मेलन के कंवीनर इश्तियाक डायर ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *