उरई (जालौन)। दिन सोमवार 1 जुलाई 2024 को सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मन्दिर उरई (बड़ा स्थान) जनपद जालौन में मण्डेश्वर पदाभिषेक महोत्सव का आज सुबह 11 बजे से शुभारम्भ किया गया। जिसमें जनपद एवं अन्य जनपदों के महामण्डेश्वर, मण्डलेश्वर एवं मंदिरों के महन्त अन्य साधु-संतों की उपस्थिति में सिद्ध पीठ ठड़ेश्वरी मन्दिर के महन्त श्री श्री 1008 श्री सिद्ध राम दास जी मण्डलेश्वर उपाधि से विभूषित कर मण्डेश्वर की गद्दी पर विधिवत पूजन एवं मंत्रोच्चार के साथ पदाभिषेक कर सिर में पगड़ी रखकर,पुष्प माला पहनाकर,रोरी का तिलक लगा कर गद्दी पर बिठाया गया। पदाभिषेक महोत्सव कार्यक्रम व्यवस्थापक श्री श्री 108 महन्त जमुना दास जी महराज बनखण्डी माता मंदिर कालपी धाम एवं कालपी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद चतुर्वेदी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
उपरोक्त कार्यक्रम के समापन के बाद सभी साधु-संतों ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। भण्डारे के दौरान सभी महन्त एवं साधु-संतों को एक एक साल व दक्षिणा देकर सम्मानित कर विदाई दी गई। उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन रूपपुरा के महंत श्री श्री 1008 श्री मोहन दास जी महाराज ने किया। कार्यक्रम में विद्वान पण्डित डॉ० शिव प्रसाद दुबे प्रो० गांधी महाविद्यालय उरई द्वारा विधिवत पूजन एवं मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया गया। इस अवसर पर सर्व श्री रामानंद जी ब्रह्मचारी पारीछा (झांसी), राघवेंद्र दास पिरौना, गोपाल दास जी मण्डलेश्वर कनार मण्डल बंगरा, शिवपाल दास जी मण्डलेश्वर जैनपुर (का.दे.), देवनारायण दास जी महाराज मंडलेश्वर गोरिया पुर, अमरदास जी महाराज राधाकृष्ण मंदिर मुसमरिया, अजीत दास जी महाराज काका कुसमिलिया, बिहारी दास जी महाराज वीरू महाराज गोहन, राघवदास जी महाराज विचौली, त्यागी मनमोहन दास चेला श्री महन्त रामकिशोर दास मण्डलेश्वर कालपी, रणछोर दास महाराज सींगपुरा आदि सभी मण्डलेश्वर ने भाग लिया। इसके अलावा मंदिरों के महन्त श्री श्री 108 महन्त श्री अशोक दास जी महाराज (अयोध्या दास) चुर्खी, राघव दास जी महाराज (भइया जी मंदिर) चुर्खी, हरीदास जी महाराज चुर्खी, भगवत दास जी चुर्खी, आनंद दास जी महाराज व मोहन दास जी महाराज खल्ला खेरा,दयाराम दास जी महाराज डकोर,शान्ती दास जी महाराज पथरी, सुरेन्द्र दास जी महाराज धमना आश्रम हरना, राघव दास जी महाराज गढ़र स्थान कालपी, राजा बाबा कालपी, तुलसी दास जी अगम्मी बाबा सतराजू, तेजराम दास जी महाराज भिटारी, प्रहलाद दास जी महाराज किशनपुर, हरीदास जी महाराज जालौन, कौशल किशोर दास जी महाराज मुहम्मदाबाद, नारायण दास जी महाराज उसरगांव, अवधूत जी महाराज छानी, ईश्वर दास जी महाराज डकोर, गोपाल दास जी महाराज पचोखरा, रघुनाथ दास जी महाराज रामलला मंदिर कोंच, मनीष दास जी छिंगे आश्रम कालपी, प्रेमदास जी महाराज बहाव, रामदास जी महाराज कर्ण खेरा, सत्यनारायण दास जी महाराज तरसौल, विजय रामदास जी महाराज जालौन, अशोक दास जी महाराज कोंच, नरेन्द्र दास जी महाराज पचीपुरा, रामेश्वर दास (रज्जन कोतवाल कनार मण्डल बंगरा), संतोष दास कोतवाल पिरौना आदि महन्त गणों ने भाग लिया। इसके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, भास्कर अवस्थी, शरद श्रीवास्तव, भगवान दास त्रिपाठी, डा.राजकुमार त्रिवेदी, कृष्ण नारायण त्रिवेदी, शिव आसरे त्रिवेदी उप निरीक्षक, मिथलेश त्रिवेदी शिक्षक, आकाश त्रिवेदी सभासद, प्रशान्त त्रिवेदी, प्रबल त्रिवेदी महाराज, राघवेन्द्र सिंह गढ़ा, राकेश तिवारी, अशोक दुबे उकासा वाले, कमलेश दास पुजारी, उदय दास, तन्नूदास, जितेन्द्र दास, बृजमोहन दास, गोपाल दास आदि के अलावा जिले के अधिकारियों एवं संभ्रांत वरिष्ठ नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।