कोंच। तेरह साल बाद एक बार फिर टीम इंडिया विश्व विजेता बना। टी-20 विश्व कप में भारत की रोमांचक जीत ने एक सौ चालीस करोड़ भारतीयों के साथ साथ अब्रॉड में रह रहे करोड़ों भारतवासियों की आंखों में खुशी के आंसू भर दिए। रात साढ़े ग्यारह बजे जैसे ही भारतीय टीम ने विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा किया, लोग सड़कों पर निकल आए और आसमान आतिशबाजी से भर गया। लोगों ने घंटों गोले दागे और खुशियां मनाईं।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। बारबाडोस में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हराया है। इस जीत के साथ भारत ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। भारत ने इससे पहले 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। वहीं, भारत ने 17 साल बाद टी-20 विश्व कप जीता है, जबकि 13 साल बाद कोई विश्व कप जीता है। 2011 में भारत ने वनडे विश्व कप जीता था। जैसे ही आखिरी गेंद फेंकी गई और भारत की ऐतिहासिक जीत पक्की हुई वैसे ही कस्बे में हलचल मच गई, लोग घरों के बाहर आ गए और जमकर आतिशबाजी की। नई बस्ती तिराहे पर रिंकू अग्रवाल, अंशू गुप्ता, प्रदीप, नितेश आदि ने गोले दागकर खुशी का इजहार किया। उधर, तिलक नगर और जवाहर नगर में उज्ज्वल तिवारी, आशीष कुशवाहा, रजत अग्रवाल, विकल कुशवाहा, पवन अग्रवाल, अंशुल कुशवाहा, डब्बू, श्रीम दीक्षित, रामलाल कुशवाहा, अनमोल दीक्षित, उज्ज्वल दीक्षित, हिमांशु राठौर दाऊ आदि ने भी जमकर आतिशबाजी की। आधी रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे अचानक से इंडिया की जीत पर क्रिकेट प्रेमी उत्साह में गोले आदि दागने लगे। आधी रात को ही दीवाली के त्यौहार जैसी आतिशबाजी शुरू हो गई तो कई लोग आतिशबाजी की आवाजें सुनकर चौंक गए और अपने घरों से बाहर आ गए। बाहर आकर उन्हें जानकारी हुई कि टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप जीत कर इतिहास रचा है इसलिए लोग जश्न मना रहे हैं।