November 23, 2024
Photo - 1

उरई। दिन रविवार दिनांक 30 जून 2024 को प्रतिवर्ष की भाँति एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, उरई के द्वारा एस आर इंटर कॉलेज, कोंच रोड, उरई में ग्यारहवाँ जनपदीय प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें जनपद के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट 2024 की इंटरमीडिएट टॉपर राधिका गुप्ता (एस आर बालिका) प्रदेश में 9वाँ स्थान, सिद्धार्थ शुक्ला (एस आर पब्लिक) जनपद में सीबीएसई से प्रथम स्थान, मेहेर प्रतीक सिंह (एस आर इंटर कॉलेज), अंशुल प्रजापति (एस आर इ० का०), आरूष पटेल (एस आर पब्लिक स्कूल), रिया सिंह परमार (एस आर बालिका इ० का०) सहित 550 से अधिक मेधावियों को मुख्य अतिथि मा. श्री राकेश राठौर ‘गुरू’ जी नगर विकास राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित जनपद के 75 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 550 छात्र/छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मा० श्री राकेश राठौर ‘गुरु’ जी नगर विकास राज्य मंत्री ने एस आर ग्रुप इंस्टीट्यूशन के शिक्षा क्षेत्र में जो प्रगति की उसके योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए बधाई दी। कहा कि प्रतिभा किसी परिचय का मोहताज नहीं होती। प्रतिभा किसी धर्म जाति मजहब की मोहताज नहीं होती। प्रतिभा अमीरी गरीबी की मोहताज नहीं होती। प्रतिभा अगर किसी चीज की मोहताज होती है तो आपके मेहनत की, आपके लगन की आपकी इच्छा शक्ति की, आपकी ईमानदारी की मोहताज होती है। मेरे प्यारे बच्चों आपको जिंदगी में और आगे बढ़ना है, तो ये मंत्र सीख लो और लक्ष्य बना लो फिर पूरी दुनिया मूल जाओ और लग जाओ, मंजिल आपके कदम चूमेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती उर्विजा दीक्षित जिलाध्यक्ष भाजपा जनपद जालौन द्वारा की गई। कार्यक्रम को श्रीमती रश्मि शुक्ला प्रधानाचार्या एस आर पब्लिक स्कूल उरई, श्रीमती मंजू गुप्ता प्रधानाचार्या एस आर बालिका इ० का० उरई, धीरज बाथम जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ भाजपा, अरविन्द सिंह राठौर कालपी, रमेश चन्द्र राठौर प्रधानाचार्य श्री गांधी इंटर कॉलेज, उरई ने सम्बोधित किया। सभी मेधावी छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबन्धक श्री अशोक कुमार राठौर ने कार्यक्रम में उपस्थित जनपद के सभी मेधावी छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें और अधिक परिश्रम से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। एस आर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन श्री श्रवण कुमार सविता ने किया। एस आर ग्रुप के सभी विद्यालयों का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *