October 31, 2024
चित्र संख्या 002

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l विकास भवन में आयोजित एक समारोह के तहत युसरा इंटर कॉलेज सोनारी चौराहा के प्रबंधक व वरिष्ठ समाजसेवी बकाउल्लाह व आशीष कुमार साहू को दानवीर भामाशाह के रूप मे सीडीओ सुश्री रम्या आर. व नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग केन्द्र केशव वर्मा, उपायुक्त व्यापार कर सी.के. गौतम व योगेश द्विवेदी, सीटीओ श्रुति राय,की उपस्थित मे सम्मानित किया गया। उन्हे यह सम्मान सर्वाधिक जीएसटी देने के लिए प्रदान किया गया है।।
मुख्य अतिथि सीडीओ सुश्री रम्या आर. ने अपने संबोधन में व्यापारियों, टैक्स अधिवक्ताओं, अधिकारियों व अन्य मौजूद लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि व्यापारीगण व्यापार करने के साथ सरकार को टैक्स के रूप में अपना अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं। इसलिए वीर भामाशाह की तरह आप सब व्यापारी हमारे लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। उपायुक्त जीएसटी सी.के. गौतम व डीडीओ श्री पाण्डेय ने भामाशाह के व्यक्तित्व एवं कृतत्व पर प्रकाश डाला। उपायुक्त जीएसटी योगेश द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पंजीकृत व्यापारियों के लिए चलाई गयी व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना की धनराशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गत वित्तीय वर्ष जनपद बहराइच में पांच व्यापारी परिवारों को इस योजना से लाभान्वित किया गया है।
उपायुक्त उद्योग केशव राम ने बताया कि बहराइच के निवेशक बधाई के पात्र हैं क्योंकि एमओयू क्रियान्वन में जिले को उत्तर प्रदेश में 9वां स्थान प्राप्त हुआ है। व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष दीपक सोनी दाऊजी ने कहा कि चाहे युद्ध काल हो या कोरोना काल में व्यापारी समाज ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है।
समारोह में व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष गौरीशंकर भानीरामका, निर्यातक अशोक मातनहेलिया, जिला महामंत्री बृजमोहन मातनहेलिया, उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा, आशीष बंसल, सुमित खन्ना, विनोद टेकडी़वाल, विनोद अग्रवाल, प्रमोद सिंह, कुलभूषण अरोरा, जिले के विभिन्न व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, सदस्य टैक्स बार एसोशियेशन के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, सचिव अजय श्रीवास्तव एवं सदस्य एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *