November 25, 2024
IMG-20240629-WA0288

Meritorious high school and intermediate students were honored

प्रदेश के टॉप-10 सूचि में आने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावियों को मिला एक-एक लाख रुपए का चेक, टैबलेट व मोमेंटो
भदोही। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित वर्ष-2024 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाले मेधावी छात्र-छात्राएं शनिवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा किए गए। कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर, विधायक ज्ञानपुर विपुल दूबे, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, जिलाधिकारी विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारतीय ने बताया कि हाईस्कूल के 2 मेधावी राजकीय बालिका हाईस्कूल रामनगर भदोही के रमेश कुमार कन्नौजिया, पं.राम तवंकल इंटरमीडिएट कालेज रोही की आंकाक्षा एवं मिठाई लाल चन्द्रभान गुप्त बालिका इण्टर कालेज कंसापुर, महराजगंज की इंटरमीडिएट छात्रा शिक्षा देवी, द्वारा प्रदेश की टॉप टेन रैकिंग में आने पर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक को एक-एक लाख धनराशि चेक, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, उपर्युक्त जनप्रतिनिधियों व डीएम, सीडीओ द्वारा दिया गया। इसी क्रम में जनपद में हाईस्कूल की परीक्षा में जनपद की टॉप टेन मेरिट सूची में आने वाले मेधावी छात्रों, तरूण यादव, महिमा, गरिमा, धरणीधर मिश्रा, कृष कुमार मौर्य, अल्का सिंह, संदीप कुमार यादव, निहारिका मौर्य, आंचल, नैन्सी मौर्या एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद की टॉप टेन मेरिट सूची में आने वाले मेधावी छात्रों, रोशनी यादव, ऋषभ सिंह, अनुज कुमार यादव, अनुपा बिंद, रीतू विश्वकर्मा, निधि, तृप्ति यादव, अभिषेक प्रजापति, हिमांशु पाण्डेय को उपर्युक्त द्वारा जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। डीएम विशाल सिंह ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि आज आपके कारण विद्यालय व आपके माता-पिता परिवार का सम्मान प्राप्त हो रहा है। इसी तरह से मेहनत व लगन के साथ पढ़ते हुए आगे बढ़े और समाज को अपना योगदान दें।इस मौके पर उपजिलाधिकारी श्याममणि त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ.पंकज कुमार सिंह, डिप्टी कमिशनर इंडस्ट्रीआशुतोष सहाय पाठक, मेधावी छात्रों के स्कूलों के प्रधानाचार्य, प्रभारी, अभिभाव, शिक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के स्टॉफ आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *