कुचेरा-शाहगंज संपर्क मार्ग पर शीशम का पेड़ गिर जाने के कारण शनिवार सुबह सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। सुबह 8:30 बजे सड़क पर गिरा पेड़ ढाई घंटा बीतने के बाद सड़क से हटाया गया। जिस कारण सड़क के दोनों ओर जाम लग गया और राहगीरों को भारी असुविधा हुई। इस दौरान रास्ता पूरी तरह बंद होने से घटनास्थल से महज 200 मीटर की दूरी पर मौजूद डॉ लोहिया महिला महाविद्यालय में परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों को काफी परेशान हुई। पेड़ गिरने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दिया परंतु वन विभाग की उदासीनता के कारण गिरा पेड़ ढाई घंटे बाद हटाया गया। जबकि घटना स्थल से वन विभाग कुमारगंज रेंज की 1.6 हेक्टेयर की बड़ी पौधशाला वहां से लगभग तीन-चार सौ मीटर दूरी पर मौजूद है। जहां कई वन कर्मी हमेशा ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। गिरे हुए पेड़ के चपेट में आने से 11 हजार विद्युत लाइन का तार भी टूट गया है जिससे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था भी प्रभावित हुई है।