Villagers protested against waterlogging

जलभराव को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया

0 minutes, 0 seconds Read

अयोध्या-रायबरेली फोरलेन से जुड़े बारुन-तरमा सम्पर्क मार्ग के मुहाने पर जलभराव के कारण ग्रामीणों ने पीएनसी और प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन कर रहे राजेश कौशल ने बताया कि कुछ माह पहले निर्मित हुए अयोध्या-रायबरेली फोरलेन को तो ऊंचा कर दिया गया परंतु लिंक मार्ग के मुहाने को ऊंचा नहीं किया गया जिस कारण यहां भारी जल भराव हो रहा है और दुकानों में पानी घुस रहा है। जब फोरलेन का निर्माण हो रहा था तभी पीएनसी इन्फ्राटेक को इस समस्या से अवगत कराया गया था परंतु फोरलेन निर्माण इकाई संस्था पीएनसी इन्फ्राटेक ने इस मामले में कुछ नहीं किया। शनिवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश के बाद इस मोड़ पर स्थित कई दुकानों में पानी घुस गया। दुकानदार अमित जायसवाल, अजय मौर्या आदि का आरोप है कि पानी घुसने से उन्हें काफी नुकसान हुआ। इसके अलावा तरमा निवासी सोहराब, पुरैनी के विकर्मा पासी, भीम का पुरवा के शिवलाल, देवरिया के शिव नारायन शर्मा, संतोष कुमार, खिहारन के सोनू मौर्य, पंचराम आदि पानी में गिर पड़े जिससे उन्हे हल्की फुल्की चोटें आई हैं। भुलनापुर निवासी फूलचंद का जलभराव में संतुलन बिगड़ने से उसका लगभग 12 लीटर दूध पानी में गिर कर खराब हो गया। ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक दया शंकर तिवारी ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर प्रदर्शन समाप्त कराया। इस अवसर पर राजेश कौशल,अमित जायसवाल, अजय मौर्य, अमन जायसवाल, सोहराब, हरीश मौर्य, पंचराम, सोनू मौर्य, मनोज गुप्ता, मोहितलाल, राम सिंह, शिवलाल, सचिन विश्वकर्मा समेत कई अन्य मौजूद रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *