स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)फेज-2 रेट्रोफिटिंग एवं शौचालय निर्माण मिली लापरवाही
सोनभद्र। डीपीआरओ नमिता शरण ने बताया कि, जिलाधिकारी के दिशा निर्देश के क्रम में मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत निर्मित शौचालयों के रेट्रोफिटिंग कराये जाने हेतु शत प्रतिशत सर्वे पूर्ण कराकर वेबसाईट पर इन्ट्री कराये जाने हेतु समीक्षा बैठकों, पत्र के माध्यम से एवं जूम वी०सी० के माध्यम से निरन्तर निर्देशित किये जाने के उपरान्त भी अपेक्षा की प्रगति अब तक जनपद के सहायक विकास अधिकारी (पं०) द्वारा पूर्ण नहीं कराया जा सका, जिसके कारण जनपद की प्रगति प्रदेश स्तर पर खराब प्रदर्शित हो रही है। शौचालय निर्माण कराये जाने हेतु शौचालयों की डिमाण्ड कार्यालय में प्रस्तुत किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया था, किन्तु अभी तक विकास खण्डों से शौचालयों के निर्माण हेतु डिमाण्ड प्राप्त नही हुयी। विकास खण्डों में शौचालयों के रेट्रोफिटिंग एवं शौचालय निर्माण कराये जाने हेतु डिमाण्ड प्रस्तुत किये जाने तक समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं०) का वेतन माह-जून, 2024 अग्रिम आदेशों तक अवरूद्ध किया जाता है।