October 22, 2024
IMG-20240624-WA0742

गढ़मुक्तेश्वर /जंगल में सुबह के समय चारा लेने गई दादी-पोती पर आसमानी बिजली गिरने से पोती की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दादी आसमानी बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गई जिसे आसपास के खेतों में काम कर रहे हैं लोगों ने उपचार के लिए नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उप जिलाधिकारी साक्षी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया गढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव गढ़वाली में चंपा देवी अपनी पोती भूमि व पोते अमित के साथ खेत से पशुओं के लिए चारा लेने गई । इस दौरान हल्की बारिश पड़ने लगी। जैसे ही दादी-पोती बारिश से बचने के लिए पास में ही खड़े पेड़ की तरफ दोडे इस दौरान दादी-पोती पर आसमानी बिजली का कहर टूट पड़ा, जिसकी चपेट में आकर मासूम पोती भूमि की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दादी चंपा गंभीर रूप से झुलस गई। पोता अमित बिजली की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गंभीर रूप से झुलसी मासूम को गढ़मुक्तेश्वर के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मासूम की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उपजिलाधिकारी साक्षी शर्मा का कहना पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *