November 26, 2024
4

भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को सीएम डैशबोर्ड पर आधारित शासन के सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों व निर्माण की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं व
कार्यक्रमों के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में अवश्य पूर्ण करें।
इस दौरान डीएम ने कहा कि संबंधित अधिकारी शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाये। संबंधित विभागाध्यक्ष अपने विभाग के कार्यों की स्वयं समीक्षा करें एवं प्रगति में सुधार लाएं। उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अन्तर्गत चिकित्सकों, दवाओं की उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, टीकाकरण आदि, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण के अन्तर्गत छात्रवृत्ति योजना, वितरण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना (भौतिक, वित्तीय), दिव्यांगजन सशक्तीकरण पेंशन योजना, प्रोबेशन विभाग की योजना, ग्राम विकास के अन्तर्गत मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना (अवस्थापना सुविधाएं), मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगारयोजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, खाद्य एवं रसद के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्य वितरण की प्रगति के बारे में जानकारी ली। संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं के लक्ष्यों को समय से पूर्ण करें। उन्होंने जनपद में सड़कों को सही कराने, विद्युत विभाग की समीक्षा में सरकार की मंशानुरूप रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति, ग्रामों का ऊर्जीकरण, ट्रांसफार्मरों का प्रतिस्थापन, कृषि विभाग के अन्तर्गत खाद व बीज की उपलब्धता एवं वितरण ग्राम विकास के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, बाल विकास एवं पुष्टाहार आदि की योजनाओं की गहन समीक्षा की। डीएम ने गोपीगंज ज्ञानपुर मार्ग पर थानीपुर पुर रोड के बगल पड़े हुए कूड़ा करकट करकट को हटाने व सरपतहा गांव में ओपन जिम बनाने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया l जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिया कि 5 जुलाई तक सीतामढ़ी के पर्यटन निर्माण कार्य को कार्य को शुरू कराकर गुणवत्तापूर्ण पूरा कराए। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में जितने निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हो उनकी सूची बनाकर उपलब्ध कराए ताकि उसका समय से उद्घाटन कराया जा सके।
इस मौके पर सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक, जिला विकास अधिकारी ज्ञानप्रकाश, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक बिकायल भारती, डीसी मनरेगा राजाराम, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जितेंद्र ,पर्यटन अधिकारी एवं सभी विभागों के अधिशासी अभियंता सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *