November 26, 2024
3

सादुल्लाहनगर (बलरामपुर) /
सादुल्लाह नगर वन रेंज के लौकिया जंगल में वन विभाग द्वारा पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए बनाया गया तालाब पूरी तरह सूखा है ।जंगली पशु- पक्षी प्यास बुझाने के लिए आबादी का रूख कर रहे हैं। शासन द्वारा जंगली जानवरों की प्यास बुझाने के लिए जंगल के बीच में तालाब खुदाई कराई गयी थी। ताकि पशु पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए भटकना न पड़े। प्यास बुझाने के लिए आबादी का रूख करने वाले जंगली पशुओं के आ जाने के कारण सुरक्षा का खतरा भी बना रहता है। कुछ लोगो जैसे ममनून हुसैन (आफताब) इसरार अहमद,अफसर खान , दिलीप मौर्या, राजेश, आदि ने बताया कि आस पास के गांव जेसे अहरौली, डिहवा ,जिगनी, आदि में लंगूरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि आये दिन किसी न किसी पर हमला कर देते हैं और जब इसकी सूचना जंगल विभाग को दी जाती है तो लंगूरों को भगाने और वापस उन्हें जंगल में पहुचाने की इतनी जटिल प्रक्रिया बता देते कि उसे करते करते कई महीने बीत जायेंगे। ऐसे में जंगल में बने तालाब में पानी न होने से जंगली जानवर घूम-घूम कर आबादी का रूख कर रहे हैं जिससे जंगली जानवरों से आमजन को भी खतरा बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *