मिहींपुरवा/बहराइच l भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में लगे 59 वाहिनी के कमांडेंट कैलाश रमोला के निर्देशन में लगातार सीमा पर चौकसी बरती जा रही है l इसी के तहत सीमा के इस पार से उस पार या उस पार से इस पार स्मगलिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 30 मई की रात के समय में पिलर नंबर 663/1के पास दो लोग साइकिल पर भारी समान लाद कर जा रहे थे जिन्हें रोकने पर उन्होंने अपना नाम बलाई गांव निवासी दीपक चौधरी एवं राम सहाय बताया तथा सामान को जब खोल कर देखा गया तो उसमें भारी मात्रा में ट्रॉली बैग व पुरुष पर्स साइकिल पर गांठ में भर कर ले जा रहे थे एसएसबी के जवानों उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपने को कैरियर बताते हुए माल बलाई गांव निवासी प्रताप चौधरी का बताया तथा नेपाल में विशाल नाम के व्यक्ति तक पहुंचाने के कार्य के लिए मजदूरी पर कार्य करने को कबूला l इस पर एस एस बी पकड़े गए माल का कोई प्रपत्र न दिखाए जाने पर तथा रात के समय सीमा पार करने पर गिरफ्तार कर साइकिल वी बरामद माल को कस्टम ऑफिस मिहीपुरवा के सुपुर्द कर जब्ती की कार्रवाई की गई तथा अन्य लोगों के खिलाफ जांच में जुटी है l ऐसे में बॉर्डर सीमा पर बसे ग्रामीणों के ही द्वारा तस्करी कार्य करने में लिप्त होने के बावजूद भी मजदूर या कैरियर पकड़ कर जेल जा रहे हैं । पुलिस एवं एसएसबी उक्त प्रकरण में छानबीन कर रही है।